home page

DA Arrears : केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया डीए एरियर पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब मिलेगा पैसा

DA Arrears : कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 18 महीने के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को रोक दिया था, जिससे उन्हें बड़ा झटका लगा. लेकिन अब केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया डीए एरियर पर बड़ा अपडेट आया है... नीचे खबर में जानें आखिर कब मिलेगा पैसा-

 | 
DA Arrears : केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया डीए एरियर पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब मिलेगा पैसा

HR Breaking News, Digital Desk- (DA Arrears) कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 18 महीने के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को रोक दिया था, जिससे उन्हें बड़ा झटका लगा. कर्मचारी और पेंशनर्स तब से ही इस एरियर के भुगतान का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में, केंद्र सरकार (central governement) ने संसद में इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट किया है. हालांकि, सरकार के इस बयान से कुछ कर्मचारी निराश हुए हैं, जबकि कुछ को अभी भी बकाया मिलने की उम्मीद है.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Union Minister of State for Finance Pankaj Choudhary) ने बताया कि कोरोना महामारी के आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (DR) की तीन किस्तें रोकी गई थीं. ये किस्तें 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से लागू होने वाली थीं. सरकार ने उस समय देश की अर्थव्यवस्था पर भारी दबाव के कारण खजाने पर अतिरिक्त बोझ को कम करने के लिए यह फैसला लिया था.

माली हालत सुधरी, लेकिन…
मंत्री ने कहा कि अब देश की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर है. वित्त वर्ष 2020-21 में राजकोषीय घाटा 9.2% था, जो 2025-26 के बजट अनुमान में घटकर 4.4% रह गया है. यानी सरकार दिवालिया होने की कगार से काफी दूर है. इसके बावजूद, कोविड के बाद भी कई कल्याणकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर खर्च हुआ, जिससे वित्तीय संसाधनों पर दबाव बना रहा.

अभी करना होगा इंतजार-
सरकार ने स्पष्ट कहा कि मौजूदा हालात में 18 महीने के डीए-डीआर एरियर का भुगतान संभव नहीं है. यानी कर्मचारियों और पेंशनर्स (pensioners) को अपने बकाए के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, सरकार ने यह भी नहीं कहा कि एरियर कभी नहीं मिलेगा, बस फिलहाल कोई समयसीमा तय नहीं की गई है.

लाखों कर्मचारियों की उम्मीद पर असर-
डीए-डीआर एरियर पर केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) और पेंशनर्स को फिलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी. सरकार ने साफ कर दिया है कि अभी बकाया देने की कोई योजना नहीं है. लाखों कर्मचारी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. कर्मचारी संगठन अब भी इस मुद्दे पर सरकार से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल तत्काल राहत की उम्मीद कम है. हालांकि, भविष्य में हालात बदलने पर उन्हें उनका हक मिलने की संभावना है.