home page

DA Hike : आ गए आंकड़े, 12 मिलियन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतनी होगी बढ़ौतरी

DA Hike Updates : केंद्रीय कर्मचारी मार्च 2025 में डीए बढ़ौतरी के बाद अब जुलाई के महंगाई भत्ते को लेकर बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं। मार्च में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2  प्रतिशत का इजाफा किया गया था। अब हाल ही में जुलाई में दिए जाने वाले डीए (DA Hike Updates) को लेकर नए आंकड़े सामने आए हैं, जिसके तहत 12 मिलियन केंद्रीय कर्मचारियों के जुलाई के डीए में बंपर बढ़ौतरी की संभावना जताई गई है।

 | 
DA Hike : आ गए आंकड़े, 12 मिलियन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतनी होगी बढ़ौतरी

HR Breaking News (DA Hike) जुलाई का महीना शुरू होने के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) में इजाफे को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है।

 

 

केंद्रीय कर्मचारियों के जुलाई के महंगाई भत्ते (DA Hike) का ऐलान दिवाली से पहले हो सकता है और AICPI आंकड़ों में लगातार बढ़ौतरी से इसकी संभावना मजबूत हुई है।  आइए खबर में जानते हैं इस बार उनका DA कितने प्रतिशत बढ़ सकता है।

क्या कहते हैं मई 2025 तक के AICPI आंकड़ें


बता दें कि औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index) की जो ताजा रिपोर्ट आई है, उसके तहत DA बढ़ौतरी (DA hike) की संभावनाएं और भी मजबूत हो गई है। मई 2025 में सूचकांक में 0.5 अंकों का इजाफा हुआ है, जिससे यह बढ़कर 144 अंक पर पहुंच गया है।


मार्च 2025 में AICPI आंकड़ें- 143
अप्रैल 2025 में AICPI आंकड़ें- 143.5
मई 2025 में AICPI आंकड़ें- 144


अगर जून 2025 के आंकड़ें (June 2025 data)में भी 0.5 अंक की बढ़ोतरी होती है, तो इस हिसाब से डीए में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी संभव है।

इतना बढ़ सकता है डीए


केंद्रीय सरकार की ओर से अगर जुलाई 2025 (DA in July 2025)में 4 प्रतिशत का इजाफा किया जाता है, तो मौजूदा 55 प्रतिशत DA (Dearnes Allowance)बढ़कर 59 प्रतिशत हो जाएगा। यह कर्मचारियों के लिए दिवाली जैसे बड़े त्योहार के समय वेतन में बढ़ौतरी एक बड़ा तोहफा हो सकता है।

कब तक सरकार कर सकती है ऐलान


हालांकि अभी फिलहाल तो सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी सितंबर या अक्टूबर 2025 में इसकी घोषणा हो सकती है। अगर सरकार दीवाली से पहले यह ऐलान करती है तो DA 1 जुलाई 2025 से लागू किया जा सकता है।

इससे पहले DA दरें (DA Hike in July 2025) 1 जनवरी 2025 से लागू की गई थीं।  अब आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2025 से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Hike news) 4 प्रतिशत तक बढ़ सकता है, जिससे कुल DA बढ़कर 59 प्रतिशत हो जाएगा। 


कब लागू होगा आठवां वेतन आयोग


अगर आठवें वेतन आयोग (8th cpc updates) की बात करें तो 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर सरकार ने मंजूरी तो  दे दी है, लेकिन अभी तक कमेटी का गठन नहीं हुआ है।

संभावना है कि अगस्त 2025 के आखिर तक समिति का गठन कर लिया जाएगा। अगर सब काम समय पर होता है तो 2027 के मध्य तक 8वां वेतन आयोग लागू किया जा सकता है। 


आठवें वेतन आयोग के तहत वेतन (Salary under 8th cpc) ढांचे, भत्तों और प्रमोशन सिस्टम में बड़ा बदलाव हो सकता है। सब मिलाकर 2025 की दूसरी छमाही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहतभरी रहने वाली है।

अगर सरकार DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करती है तो इससे केंद्रीय कर्मचारियों को सीधा लाभ होगा और दीवाली के त्योहारों के मौसम में खर्च के लिए कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।