home page

DA Hike : महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद खत्म, अब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इतनी होगी बढ़ोतरी

DA Hike : केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे है. इस बीच एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बड़ा अपडेट आया है. जनवरी 2025 से DA/DR में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना है... जिसके चलते कर्मचारियों की सैलरी में इतना उछाल आएगा-

 | 
DA Hike : महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद खत्म, अब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इतनी होगी बढ़ोतरी

HR Breaking News, Digital Desk- (DA Hike) केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बड़ा अपडेट आया है. जनवरी 2025 से DA/DR में 2% की बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे यह 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा. यह पिछले 78 महीनों में सबसे कम महंगाई भत्ता वृद्धि होगी. (employees update)

बता दें कि होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में DA बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा सकती है. लेकिन, ऐसा क्यों हो रहा है? क्योंकि, AICPI इंडेक्स के हिसाब से तो महंगाई भत्ता 56 फीसदी होना चाहिए. लेकिन, फिर दो प्रतिशत की बात क्यों हो रही?

 सिर्फ 2% बढ़ेगा महंगाई भत्ता?

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के जारी होने के बाद यह तय हो गया है कि जनवरी 2025 से DA/DR 2 प्रतिशत बढ़ेगा. दिसंबर 2024 के लिए AICPI-IW 143.7 पर रहा, जिससे DA की गणना 55.98% पर पहुंच गई. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, दशमलव के बाद की संख्या को नहीं जोड़ा जाता, इसलिए इसे 53% से 55% तक ही बढ़ाया जाएगा.

78 महीनों में पहली बार होगा ऐसा-

पिछले कुछ वर्षों में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) में 3 से 4 फीसदी की वृद्धि हुई है, लेकिन अब 78 महीनों में पहली बार DA में सिर्फ 2% की बढ़ोतरी होगी. यह बदलाव साल 2018 के बाद आ रहा है, जब DA 2% की दर से बढ़ा था। उसके बाद, महंगाई भत्ते में लगातार 3 या 4 प्रतिशत का इजाफा होता रहा, जिससे यह नया फैसला महत्वपूर्ण बन गया है. (DA Hike News) 

इस खबर से केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, नया पे-कमीशन लागू होने से पहले महंगाई भत्ते (DA Hike) में जितनी ग्रोथ होगी उतना कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. लेकिन, अभी 8वें वेतन आयोग का ऐलान हुआ है और ठीक ऐलान के बाद सिर्फ 2% महंगाई भत्ता बढ़ने की खबर आ रही है.

DA Hike का असर कितना होगा?

अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 50,000 रुपए है तो 2% की बढ़ोतरी के बाद उसका DA कुछ इस तरह से बढ़ेगा

वेतन (Basic Salary) पहले DA (53%) नया DA (55%) बढ़ोतरी (2%)

₹50,000 ₹26,500 ₹27,500 ₹1,000

₹70,000 ₹37,100 ₹38,500 ₹1,400

₹1,00,000 ₹53,000 ₹55,000 ₹2,000

कैबिनेट की बैठक में होगी मंजूरी?

सूत्रों के अनुसार, 19 मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते (DA) के प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लग सकती है. हर साल की तरह, सरकार मार्च में DA बढ़ाने की मंजूरी देती है, जिससे कर्मचारियों को रेट्रोस्पेक्टिव लाभ (Retrospective Benefits to Employees) मिलता है. इस बार, जनवरी और फरवरी का एरियर भी कर्मचारियों के वेतन में शामिल किया जाएगा. इससे कर्मचारियों को पिछले दो महीनों के लिए अतिरिक्त धनराशि प्राप्त होगी, जो उनके वित्तीय बोझ को कम करेगी.

क्या 3 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद खत्म?

सरकारी आंकड़ों को देखते हुए 3% की उम्मीद अब खत्म हो गई है. अगर AICPI-IW दिसंबर 2024 में नंबर देखें तो महंगाई भत्ता 55.98 फीसदी पर पहुंचा है. आमतौर पर ऐसी स्थिति में सरकार को इसे 56 प्रतिशत मानना चाहिए. लेकिन, दशमलब के बाद की संख्या को नहीं जोड़ने की वजह से इसे 55 प्रतिशत तक सीमित किया जा रहा है. हालांकि, इससे पहले भी सरकार इस तरह के मामले में आगे वाली वैल्यू के हिसाब से बढ़ोतरी करती थी. लेकिन अभी के मामले में जनवरी 2025 से सिर्फ 2% बढ़ोतरी होने का अनुमान है.

क्या मिलेगा एरियर?

जनवरी 2025 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ोतरी के लिए सरकार मार्च 2025 में औपचारिक आदेश जारी करेगी. इससे कर्मचारियों को मार्च की सैलरी (salary) के साथ बढ़ा हुआ DA मिलेगा और पिछले दो महीनों का एरियर भी प्राप्त हो सकता है. यह बढ़ोतरी पेंशनर्स के लिए भी लागू होगी, जिससे रिटायर्ड कर्मचारियों (retired employees) की पेंशन में DR जोड़कर लाभ दिया जाएगा.

News Hub