DA Hike July : 1.2 करोड़ सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी
DA Hike July : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी वृद्धि होगी. बढ़ती महंगाई दर के नए आंकड़ों के कारण यह उम्मीद की जा रही है कि यह इजाफा पहले से ज्यादा हो सकता है... ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर इस बार महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी-

HR Breaking News, Digital Desk- (Last DA hike under 7th Pay Commission) जुलाई 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA/DR) में बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी वृद्धि होगी. बढ़ती महंगाई दर के नए आंकड़ों के कारण यह उम्मीद की जा रही है कि यह इजाफा पहले से ज्यादा हो सकता है, जिससे जुलाई-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए मिलने वाला DA/DR अधिक बढ़ने की संभावना है.
मार्च और अप्रैल 2025 में AICPI-IW (औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) में आई तेजी के कारण उम्मीद जताई जा रही है कि DA लगभग 57.95% तक पहुंच सकता है, यानी जुलाई 2025 से 3% की बढ़ोतरी संभव है.
जुलाई 2025 से लागू होगी 7वें वेतन आयोग की आखिरी DA बढ़ोतरी-
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जुलाई 2025 से मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA Hike Update) की किस्त जनवरी-जून 2025 की 2% बढ़ोतरी से बेहतर होने की उम्मीद है, जो वर्तमान में 55% है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह 7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम DA संशोधन होगा, क्योंकि आयोग 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है.
केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार ज्यादा DA की उम्मीद-
साल 2025 की दूसरी छमाही के लिए DA 1 जुलाई 2025 से लागू होना है, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा अमूमन दिवाली के आसपास अक्टूबर या नवंबर में होती है. इसी बीच अप्रैल 2025 में AICPI-IW इंडेक्स में 0.5 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे कर्मचारियों को DA में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद बढ़ी है.
AICPI-IW इंडेक्स में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी-
अप्रैल 2025 में AICPI-IW इंडेक्स बढ़कर 143.5 पर पहुंच गया, जबकि जनवरी 2025 में यह 143.2 था. यह लगातार दूसरा महीना है जब इंडेक्स में बढ़ोतरी देखी गई है.
जनवरी और फरवरी में इसमें गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन मार्च 2025 में इंडेक्स में 0.2 अंकों की बढ़ोतरी हुई और यह 143.0 हो गया. हालांकि यह जनवरी के मुकाबले थोड़ा कम था, फिर भी यह सकारात्मक संकेत माना जा रहा है क्योंकि नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक लगातार गिरावट देखी गई थी.
मई और जून के आंकड़े करेंगे कितना बढ़ेगा DA-
मार्च और अप्रैल में आए आंकड़े संकेत दे रहे हैं कि DA लगभग 57.95% हो सकता है, लेकिन अभी दो और महीनों - मई और जून 2025 - के आंकड़े बाकी हैं. इन्हीं पर यह निर्भर करेगा कि जुलाई 2025 से कितना DA बढ़ाया जाएगा.
महंगाई दर का ताजा हाल-
अप्रैल 2025 में वार्षिक महंगाई दर थोड़ी घटकर 2.94% पर आ गई, जो मार्च 2025 में 2.95% थी. पिछले साल अप्रैल 2024 में यह दर 3.87% थी, यानी इस बार इसमें सालाना आधार पर भी गिरावट आई है. श्रम मंत्रालय के अधीन आने वाला लेबर ब्यूरो देश के 88 प्रमुख औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से खुदरा कीमतें जुटाकर हर महीने AICPI-IW जारी करता है.
किन-किन चीजों के इंडेक्स में बढ़ोतरी हुई?
अप्रैल 2025 में जिन वस्तुओं के इंडेक्स में बढ़ोतरी देखी गई, वे हैं:
खाद्य वस्तुएं: मार्च के 146.2 से बढ़कर अप्रैल में 146.5
कपड़े-चप्पल: 149.4 से बढ़कर 150.4
ईंधन और रोशनी: 148.5 से बढ़कर 153.4
सुपारी, तंबाकू और नशीले पदार्थ: 164.8 से बढ़कर 165.8
AICPI-IW के आधार पर तय होता है DA-
केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) की दर तय करने के लिए AICPI-IW इंडेक्स का उपयोग करती है. यह गणना सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिशों के आधार पर की जाती है. मार्च और अप्रैल में इंडेक्स में वृद्धि से डीए (DA Hike) बढ़ने की उम्मीद है. सरकार साल में दो बार, 1 जनवरी और 1 जुलाई से डीए में संशोधन करती है, लेकिन अंतिम निर्णय सरकार का ही होता है.