Income Tax Notice : बैंक खाते में इस लिमिट से ज्यादा पैसे जमा करना पड़ जाएगा भारी, जानिए इनकम टैक्स के नियम
Income Tax Notice : अक्सर लोग खर्चों के लिए अलग और बचत के लिए अलग बैंक खाते रखते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सेविंग्स अकाउंट में पैसे जमा करने की एक सीमा होती है? अगर आपका जवाब नहीं है तो चलिए आइए आज जान लेते है इस खबर में-
HR Breaking News, Digital Desk- (Saving Account) अक्सर लोग खर्चों के लिए अलग और बचत के लिए अलग बैंक खाते रखते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सेविंग्स अकाउंट में पैसे जमा करने की एक सीमा होती है? इस सीमा से अधिक जमा करने पर आयकर विभाग (Income tax department) की नज़र आप पर पड़ सकती है। बहुत से लोग इस नियम से अनजान हैं, इसलिए आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे ताकि आप किसी भी परेशानी से बच सकें।
लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन की देनी होगी जानकारी-
इनकम टैक्स रूल्स के अनुसार एक फाइनेंशियल ईयर में आपके सेविंग्स अकाउंट में कुल डिपॉजिट 10 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो आयकर विभाग आपको नोटिस भेज सकता है। आयकर अधिनियम की धारा 269ST के तहत कोई भी अकाउंट होल्डर्स (account holders) एक दिन में 2 लाख रुपये तक का ही ट्रांजैक्शन कर सकता है। अगर वह इससे ज्यादा अमाउंट का ट्रांजैक्शन करता है तो उसे बैंक को इसकी वजह भी बतानी होगी।
बैंक भी देते हैं जानकारी-
अगर आप बैंक में एक दिन में 50,000 रूपये या उससे ज़्यादा जमा करते हैं, तो आपको बैंक को बताना होगा और अपना पैन कार्ड दिखाना होगा। अगर आपके पास पैन नहीं है, तो आप फॉर्म 60 या 61 भर सकते हैं।
वहीं, अगर आपके खाते से 10 लाख रुपये से ज़्यादा का कोई भी लेन-देन होता है, तो बैंक इसे एक बड़ा लेन-देन मानता है और इसकी जानकारी आयकर विभाग (Income tax department) को भेजता है। यह नियम पैसे के लेन-देन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हैं।
टैक्स नोटिस मिलने पर क्या करें?
कई बार ऐसा होता है जब आप किसी बड़े अमाउंट का ट्रांजैक्शन (transaction) करते हैं और इसकी जानकारी आयकर विभाग को नहीं देते हैं तो ऐसे में विभागीय नोटिस मिल सकता है। इस स्थिति में आपको उस नोटिस का जवाब देना होता है। साथ ही, नोटिस के जवाब के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट की जानकारी भी देनी होती है। इनमें आपके अकाउंट का स्टेटमेंट (account statemnet), इन्वेस्टमेंट (investment) के रिकॉर्ड या प्रॉपर्टी से जुड़े डॉक्यूमेंट (property documents) शामिल हो सकते हैं।
