home page

DA Hike Update : कर्मचारियों की मोदी सरकार ने कर दी बल्ले बल्ले, 10440 रुपये महंगाई भत्ते के साथ मिलेगा 8528 रुपये एरियर व बोनस

DA Hike : केंद्र सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। अब सरकार कर्मचारियों की मौज कराने वाली है। अब सरकार कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA Hike latest Update) के तौर पर 10440 रुपये दिये जाने वाले हैं। इसके साथ ही 8528 रुपये एरियर व बोनस दिया जाने वाला है।

 | 
DA Hike Update : कर्मचारियों की मोदी सरकार ने कर दी बल्ले बल्ले, 10440 रुपये महंगाई भत्ते के साथ मिलेगा 8528 रुपये एरियर व बोनस

HR Breaking News (DA Hike) हाल ही में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है। बता दें कि अब एक बार फिर से कर्मचारियों की मौज होने वाली है। इसकी वजह से कर्मचारियों के वेतन (Salary hike) में तगड़ा उछाल दर्ज किया जाएगा। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 

 

1 अक्टूबर से मिलेगा कर्मचारियों को तोहफा

केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर को कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा त्योहारी तोहफा दिया है। सरकार ने जुलाई-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR Hike update) में 3 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी कर दी है। इस फैसले की वजह से 1.2 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगियों को लाभ होने वाला है। अब DA/DR की दर 55 से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गई है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू मानी जाने वाली है।

लेवल-1 कर्मचारियों को होगा इतना लाभ

लेवल-1 केंद्रीय कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 होती है। 3 प्रतिशत DA हाइक से इनकी आय में 540 रुपये प्रति माह की अतिरिक्त वृद्धि होगी। अब लेवल-1 कर्मचारी को बेसिक (Basic salary Hike) पर कुल 10,440 रुपये (58 प्रतिशत of 18,000 रुपये) DA मिलने वाला है।


पेंशनरों को होगा लाभ

न्यूनतम पेंशन के बारे में बात करें तो यहां पर कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन 9,000 वाले पेंशनरों को 270 रुपये प्रति माह की अतिरिक्त राहत मिलेगी। यानी पेंशनरों को अब DR (DR News) के रूप में 5,220 रुपये प्रति माह (58 प्रतिशत of 9,000 रुपये) मिलेगा।


एरियर की भी मिलेगी सुविधा

यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होने वाला है। इसका मतलब है कि अक्टूबर की सैलरी और पेंशन में जुलाई से सितंबर तक के एरियर भी मिलेंगे। लेवल-1 कर्मचारी को ₹1,620 (₹540 × 3 महीने) का एरियर (DA Arrer) भी मिलने वाला है।

बोनस का हुआ ऐलान

सरकार ने कर्मचारियों के लिए बोनस का भी ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने आदेश जारी करते हुए बताया कि ग्रुप C और नॉन-गजटेड ग्रुप B कर्मचारियों को वर्ष 2024-25 के लिए 30 दिन की सैलरी के बराबर 'Ad-hoc Bonus' मिलने वाला है। यह बोनस 6,908 रुपये तय किया गया है।

लेकिन यह बोनस उन्हीं कर्मचारियों (Update for goverment employess) को मिलेगा जो 31 मार्च 2025 तक सेवा में हैं और कम से कम 6 महीने लगातार काम किया है। जिन कर्मचारियों ने पूरे साल काम नहीं किया है, उन्हें प्रो-राटा आधार पर बोनस दिया जाएगा।

लेवल-1 कर्मचारी को होगा इतना लाभ

अगर केवल लेवल-1 कर्मचारी को देखें, तो अक्टूबर में उन्हें कुल 8,528 रुपये का अतिरिक्त फायदा मिलेगा :
DA एरियर : 1,620 रुपये
बोनस : 6,908 रुपये