home page

Dearness Allowance Hike : पिछले बार 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इस बार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतना इजाफा

Dearness Allowance Hike : केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सातवें वेतन आयोग के तहत मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) में आखिरी बढ़ोतरी की उम्मीद है। बता दें कि पिछली बार दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। बता दें कि इस बार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतनी बढ़ोतरी होगी-

 | 
Dearness Allowance Hike : पिछले बार 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इस बार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतना इजाफा

HR Breaking News, Digital Desk- (Dearness Allowance Hike) केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 7वें वेतन आयोग के तहत मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) में आखिरी बढ़ोतरी की उम्मीद है। सरकार ने इस साल की पहली छमाही के लिए डीए (DA Hike) में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जिससे यह 55% हो गया है।

सातवां वेतन आयोग (7th pay commission) 31 दिसंबर, 2025 को अपना कार्यकाल पूरा करेगा, इसलिए यह मौजूदा वेतन आयोग के तहत अंतिम डीए संशोधन होगा। कर्मचारियों को उम्मीद है कि यह बढ़ोतरी पिछली बार से बेहतर होगी।

सरकारी कर्मचारियों को इस बार बेहतर DA बढ़ोतरी की उम्मीद-

एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार (central government) के कर्मचारियों के लिए 2025 में DA की दूसरी किस्त 1 जुलाई, 2025 से लागू होनी है। हालांकि, इसकी घोषणा आम तौर पर अक्टूबर या नवंबर के महीने में दिवाली के आस-पास होती है। इस बीच, इंडस्ट्रियल वर्कर के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) में अप्रैल महीने में 0.5 अंक की तेजी दर्ज की गई है, जिससे कर्मचारियों के लिए अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद जगी है।

अप्रैल 2025 में AICPI-IW इंडेक्स 0.5 अंक बढ़कर 143.5 पर पहुंच गया, जो जनवरी 2025 के 143.2 से अधिक है। यह लगातार दूसरा महीना है जब इंडेक्स में वृद्धि हुई है, जबकि जनवरी और फरवरी 2025 में इसमें गिरावट देखी गई थी। श्रम ब्यूरो ने 30 मई, 2025 को यह जानकारी जारी की।

मार्च में AICPI-IW इंडेक्स 0.2 पॉइंट बढ़कर 143.0 पर पहुंच गया। हालांकि यह जनवरी के 143.2 से थोड़ा कम है, लेकिन DA बढ़ोतरी के लिहाज से यह पॉजिटिव संकेत है क्योंकि इससे पहले नवंबर 2024 के बाद AICPI-IW पर आधारित महंगाई के आंकड़ों में लगातार गिरावट देखी गई थी और फरवरी 2025 तक जारी रही थी।

मई और जून के CPI-IW के आंकड़े तय करेंगे कि जुलाई में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को कितना मिलेगा DA-

अप्रैल 2025 तक AICPI-IW डेटा के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (pensioners update) के लिए महंगाई भत्ता (DA/DR) बढ़कर लगभग 57.95% हो सकता है, जिसका अर्थ है कि जुलाई 2025 से इसमें 3% की वृद्धि संभव है। हालांकि, यह अंतिम आंकड़ा मई और जून के CPI-IW इंडेक्स पर निर्भर करेगा। शेष दो महीनों के आंकड़े ही निश्चित करेंगे कि DA/DR में कुल कितनी बढ़ोतरी होगी।

महंगाई डेटा डिटेल-

हालांकि, महंगाई की दर मार्च में 2.95 फीसदी से थोड़ी कम होकर अप्रैल 2025 में 2.94 फीसदी हो गई। सालाना आधार पर भी अप्रैल 2025 के लिए महंगाई दर 2.94 फीसदी रही, जबकि अप्रैल 2024 में यह 3.87 फीसदी थी।

बता दें कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला श्रम ब्यूरो देश के 88 प्रमुख इंडस्ट्रियल सेंटर में फैले 317 मार्केट से रिटेल प्राइस एकत्रित करके हर महीने इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) जारी करता है।

अप्रैल 2025 में खाद्य पदार्थ, कपड़े-जूते, ईंधन-प्रकाश और पान-तंबाकू के सूचकांकों में वृद्धि देखी गई है, जिसके चलते अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-औद्योगिक श्रमिक (AICPI-IW) में तेजी आई है। केंद्र सरकार इसी AICPI-IW डेटा का उपयोग करके अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) की दर निर्धारित करती है। यह गणना सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित होती है, जिसका सीधा असर लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर पड़ता है।