Delhi Couple news : 2 बच्चों की माँ को OYO ले गया लवर, फिर 17 घंटों तक नहीं खोला कमरा
OYO raid : जाफराबाद स्थित एक ओयो होटल में एक लड़का ,प्रेमिका को OYO होटल ले गया, उसकी प्रेमिका शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी है, उन्होंने 17 घंटों तक कमरा नहीं खोला तो होटल वालों ने पुलिस को बुला लिया

HR Breaking News, New Delhi : उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास जाफराबाद स्थित एक ओयो होटल में शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़े के शव मिलने से सनसनी मच गई। मृतकों की पहचान सोहराब (28) और आयशा (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें दोनों ने आत्महत्या करने की बात लिखी हुई है।
Bihar News : पत्नी को हर रोज़ होटल भेज कर दूसरों को सौंप देता था पति, हर रोज़ होती थी 5000 की कमाई
जानकारी के अनुसार, सोहराब और आयशा एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन पहले से महिला शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे हैं। इस जोड़े ने शुक्रवार दोपहर 1.02 बजे होटल में चेक इन किया और शाम तक बाहर नहीं निकले। होटल स्टाफ ने जब कमरे का गेट खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। शाम लगभग 7.45 बजे तक जब उन्होंने वेटरों को कोई जवाब नहीं दिया तो होटल स्टाफ ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक, जाफराबाद थाना पुलिस को शुक्रवार रात करीब 8 बजे मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास होटल से कॉल आया। बताया गया कि एक कमरा नहीं खुल रहा है। इसके बाद बीट कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंच गया। कॉन्स्टेबल के सामने ही होटल स्टाफ ने कमरा खोला। कमरा खोलते ही उन्होंने देखा कि सोहराव का शव रस्सी के सहारे से पंखे से लटका हुआ था और आयशा बिस्तर पर मृत पड़ी हुई थी। महिला की गर्दन पर चोट के निशान थे।
युवक को नहीं जानता : महिला का पति पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोहराब यूपी के मेरठ का रहने वाला है। उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, महिला आयशा का पति वारदात के बाद मौके पर पहुंच गया। वह सोहराब को पहचानता नहीं है। आयशा, सी ब्लॉक, गली नंबर-10 लोनी, यूपी में रहती थी। उसके परिवार में पति मोहम्मद गुलफाम और नौ वर्षीय व चार वर्षीय दो बेटे हैं।
Bihar News : पत्नी को हर रोज़ होटल भेज कर दूसरों को सौंप देता था पति, हर रोज़ होती थी 5000 की कमाई
पुलिस अधिकारी ने कहा कि कमरे की जांच के दौरान आयशा के बगल वाले बिस्तर पर हिंदी में लिखा आधे पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने एक साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया था। स्थानीय पुलिस के साथ क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। पोस्टमॉर्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।