home page

DMRC : दिल्ली मेट्रो की इस लाइन पर बनेगा नया मेट्रो स्टेशन, बनाए जाएंगे 3 नए मेट्रो कॉरिडोर

DMRC : हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि  दिल्ली मेट्रो की इस लाइन पर एक नया मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। इस नए स्टेशन के बन जाने से यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा भी आसान हो जाएगी। यह नया स्टेशन छह कोच वाली ट्रेनों (train) के लिए डिजाइन किया गया है... आइए नीचे खबर में जान लेते है इससे जुड़ी पूरी डिटेल-

 | 
DMRC : दिल्ली मेट्रो की इस लाइन पर बनेगा नया मेट्रो स्टेशन, बनाए जाएंगे 3 नए मेट्रो कॉरिडोर

HR Breaking News, Digital Desk- (DMRC) दिल्ली में इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक नया स्टेशन बनाया जा रहा है, जो इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर का हिस्सा होगा। इससे मेट्रो (metro) यात्रियों को रेड लाइन (लाइन 1) और ग्रीन लाइन (लाइन 5) के बीच आसानी से इंटरचेंज करने में मदद मिलेगी।

इस नए स्टेशन के बन जाने से यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा भी आसान हो जाएगी। यह नया स्टेशन छह कोच वाली ट्रेनों (train) के लिए डिजाइन (Design) किया गया है और इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए चार लिफ्ट और आठ एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे।

इंद्रलोक में बन रहा नया स्टेशन मौजूदा इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से जुड़ा होगा। यह स्टेशन रेड लाइन और ग्रीन लाइन को जोड़ता है। दोनों स्टेशनों को एक फुट ओवरब्रिज (FOB) से जोड़ा जाएगा। इससे यात्री आसानी से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर जा सकेंगे। DMRC के एक अधिकारी ने बताया कि इंद्रलोक में नया स्टेशन इसलिए बनाया जा रहा है ताकि मेट्रो सेवाओं (metro services) को बेहतर बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि नए कॉरिडोर (corridor) और मौजूदा मेट्रो लाइनों के बीच कनेक्टिविटी से यात्रियों को काफी लाभ होगा। यह भीड़ कम करेगा और समय बचाएगा। इंद्रलोक में एक नया स्टेशन बनाया जा रहा है जो मौजूदा लाइनों से 'पेड-टू-पेड' कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे यात्रियों का आवागमन सुगम होगा। नए स्टेशन के प्लेटफॉर्म का उपयोग भविष्य में इंद्रप्रस्थ से मुंडका तक सीधी मेट्रो सेवा के लिए भी किया जाएगा।

जानें कितने स्टेशन होंगे-

इंद्रप्रस्थ-इंद्रलोक कॉरिडोर लगभग 12.4 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 10 स्टेशन होंगे। यह ग्रीन लाइन का विस्तार होगा, जो कीर्ति नगर/इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह तक जाती है। इस कॉरिडोर का 11.3 किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत होगा, जिसमें 9 स्टेशन होंगे। बाकी 1 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड होगा, जिसमें एक स्टेशन होगा। यह कॉरिडोर इंद्रलोक, दयाबस्ती, सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क, नबी करीम, नई दिल्ली, एलएनजेपी अस्पताल, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय और इंद्रप्रस्थ से होकर गुजरेगा। इनमें से 5 स्टेशन - इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट और इंद्रप्रस्थ - इंटरचेंज स्टेशन होंगे।
 

65 किलोमीटर के 3 नए कॉरिडोर-

DMRC अपने फेज IV विस्तार के तहत 65 किलोमीटर के 3 नए कॉरिडोर बना रहा है। ये कॉरिडोर जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम, मजलिस पार्क से मौजपुर और एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक होंगे। इनमें से, मजलिस पार्क से मौजपुर तक का 12.3 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर (पिंक लाइन एक्सटेंशन) 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है, जिससे दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क और भी विस्तृत हो जाएगा।

एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक 23.6 किलोमीटर का कॉरिडोर (गोल्डन लाइन) और जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम तक 29.2 किलोमीटर का कॉरिडोर (मैजेंटा लाइन एक्सटेंशन) 2026 तक तैयार हो जाएगा।