Delhi Metro : दिल्ली-एनसीआर वालों का सफर होगा और भी आसान, नई मेट्रो लाइन को मिली मंजूरी, बनेंगे इतने स्टेशन
Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली से हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है... बताया जा रहा है कि इस कॉरिडोर को 6,230 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा-
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Haryana Metro Project) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लिए गए इस फैसले से दिल्ली और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी बेहतर (Connectivity improves between Haryana) होगी।
लगभग 26.463 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर को ₹6,230 करोड़ की लागत से 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य है। इस परियोजना से आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को यात्रा में काफी सुविधा मिलेगी और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा-
मेट्रो का शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा) - रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार किया जा रहा है। यह विस्तार राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों, जैसे नरेला, बवाना और रोहिणी के कुछ हिस्सों में कनेक्टिविटी (Connectivity in parts of Rohini) को बढ़ाएगा। इस कॉरिडोर में 21 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह रिठाला-नरेला-नाथूपुर कॉरिडोर दिल्ली से होकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन (New Bus Adda Station) को हरियाणा के नाथूपुर से भी जोड़ेगा। इससे पूरे दिल्ली क्षेत्र में कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी।
21 मेट्रो स्टेशन कौन से?
चरण-IV परियोजना का यह नया कोरिडोर एनसीआर में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क (Delhi Metro network) का विस्तार करेगा। साथ ही इससे अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। रेड लाइन (red line) के इस विस्तार से सड़कों पर भीड़ कम रहेगी, गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण कम होगा। इस पूरे खंड में 21 स्टेशन शामिल होंगे। इस कॉरिडोर पर बनने वाले स्टेशन- रिठाला, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 36, बरवाला, बवाना औद्योगिक क्षेत्र – 1 सेक्टर 3,4, रोहिणी सेक्टर 35, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र – 1 सेक्टर 1,2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोथ, न्यू सनोथ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथपुर होंगे।
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का चौथा विस्तार हरियाणा में होगा, जो अब तक गुरुग्राम (Gurugram), बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ में सेवा दे रही है। इसके चौथे चरण का काम चल रहा है, जिसमें 65.202 किमी के तीन प्राथमिकता वाले कॉरिडोर और 45 स्टेशन शामिल हैं। अब तक 56% से अधिक काम पूरा हो चुका है, और मार्च 2026 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, दो और कॉरिडोर को भी मंज़ूरी मिली है, जिनकी लंबाई 20.762 किलोमीटर है।
