home page

Delhi Metro का अब और होगा विस्तार, फेज 4 में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण, जानें क्या होगा रूट

Delhi Metro - दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने फेज चार के इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस कॉरिडोर (corridor) के निर्माण की जिम्मेदारी हाल ही में रेल विकास निगम लिमिटेड को सौंपी गई है... टेंडर आवंटन के साथ ही अब कॉरिडोर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर इसका रूट क्या रहेगा-

 | 
Delhi Metro का अब और होगा विस्तार, फेज 4 में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण, जानें क्या होगा रूट

HR Breaking News, Digital Desk- दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने फेज चार के लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस कॉरिडोर (corridor) के निर्माण की जिम्मेदारी हाल ही में रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को सौंपी गई है। टेंडर आवंटन के साथ ही अब कॉरिडोर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही इस कॉरिडोर का काम शुरू होगा, जिसे साढ़े तीन वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है।

इससे दक्षिणी दिल्ली और मध्य दिल्ली (South Delhi and Central Delhi) के बीच आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। इस कॉरिडोर की लंबाई 8.38 किलोमीटर होगा और यह कॉरिडोर एलिवेटेड होगा। इस कॉरिडोर पर आठ मेट्रो स्टेशन होंगे। केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले 24 मार्च 2024 को इस कॉरिडोर के निर्माण की स्वीकृति दी थी।

इसके बाद डीएमआरसी (DMRC) ने इस वर्ष जनवरी की शुरुआत में 456.06 करोड़ रुपये की लागत से इस कॉरिडोर के 7.298 किलोमीटर हिस्से के एलिवेटेड वायाडक्ट और सात मेट्रो स्टेशनों के प्लेटफार्म (metro station platforms) के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी। इसी क्रम में अब डीएमआरसी ने रेल विकास निगम को 447.4 करोड़ की लागत से इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए टेंडर आवंटित किया है।

डीएमआरसी ने घोषणा की है कि कांट्रेक्ट एजेंसी जल्द ही लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण के लिए संसाधन जुटाना शुरू कर देगी। इसमें डेढ़ से दो माह लगेंगे, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। यह कॉरिडोर वायलेट लाइन के लाजपत नगर स्टेशन को फेज चार की निर्माणाधीन गोल्डन लाइन (तुगलकाबाद-एरोसिटी) के साकेत जी ब्लॉक स्टेशन से जोड़ेगा।

इस कॉरिडोर पर तीन कोच की मेट्रो चलेगी। इससे इस कॉरिडोर के प्लेटफार्म की लंबाई 74 मीटर होगी, जो अन्य मेट्रो लाइन के प्लेटफार्म की तुलना में कम है। इस कारिडाेर के मेट्रो ट्रेन के एक कोच में करीब 300 यात्री सफर कर सकेंगे। इसलिए इस कॉरिडोर की एक मेट्रो ट्रेन में एक बार में करीब 900 यात्री सफर कर सकेंगे।

कॉरिडोर पर प्रस्तावित स्टेशन-

साकेज जी ब्लाक, पुष्प विहार, साकेत जिला अदालत, पुष्पा भवन, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश वन, एंड्रयूज गंज और लाजपत नगर।

होंगे तीन इंटरचेंज स्टेशन-

इस कॉरिडोर पर साकेत जी ब्लॉक, लाजपत नगर (lajpat nagar) और चिराग दिल्ली तीन इंटरचेंज स्टेशन होंगे। ये यात्रियों को लाइनें बदलने में मदद करेंगे: साकेत जी ब्लॉक गोल्डन लाइन के साथ, लाजपत नगर वायलेट लाइन (बल्लभगढ़-कश्मीरी गेट) के साथ और चिराग दिल्ली मजेंटा लाइन (बोटेनिकल गार्डन-जनकपुरी पश्चिम) के साथ इंटरचेंज करेगा।