Delhi Metro : दिल्ली की लंबी मेट्रो लाइन का काम हुआ पूरा, होंगे कुल 46 स्टेशन और 12 इंटरचेंज, होंगे ये रूट
Delhi Metro :दिल्ली मेट्रो के विस्तारीकरण को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। अब हाल ही में दिल्ली की सबसे लंबी मेट्रो लाइन का काम पूरा होने को है। इस मेट्रो लाइन (Delhi Metro Updates) के विस्तार के लिए कुल 46 स्टेशन को शामिल किया जाएगा और इसमे कूल 12 इंटरचेंज भी बनाए जाने वाले हैं। इसमे कई रूट शामिल होंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News : (Delhi Metro) दिल्ली में मेट्रो लाइन का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। अब हाल ही में डीएमआरसी की ओर से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का सबसे लंबा रूट बनकर तैयार किया जाने वाला है, इसको लेकर आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है और जल्द ही दिल्ली मेट्रो का ये कॉरिडोर (Delhi Metro corridor) खुलने वाला है। इस मेट्रो कॉरिडोर में अधिकतम स्टेशन बन कर तैयार हो चुके हैं।
इतनी लंबी हो जाएगी मेट्रो की पिंक लाइन
जानकारी के मुताबिक मेट्रो के विस्तारीकरण के बाद दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन (Delhi Metro's Pink Line) 46 स्टेशनों के साथ 71।6 किलोमीटर लंबी हो जाएगी और इसमे कूल 12 इंटरचेंज पॉइंट होंगे, ये ही दिल्ली मेट्रो सिस्टम में सबसे अधिक हैं। नए इंटरचेंज में मजलिस पार्क और मौजपुर को शामिल किया गया है, ये दिल्ली के आजादपुर, नेताजी सुभाष प्लेस, पंजाबी बाग पश्चिम, राजौरी गार्डन, दिल्ली हाट-आईएनए, लाजपत नगर, मयूर विहार , आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा और वेलकम जैसे मौजूदा स्टेशनों से सीधे तौर पर जुड़ सकेंगे।
बनाए जाएंगे कुल 29 इंटरचेंज स्टेशन
अभी फिलहाल में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Updates) में कुल 29 इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाने वाले हैं। इसकी तुलना के लिए, ब्लू लाइन में 10, येलो लाइन में 8, रेड लाइन में 4 और ग्रे लाइन में केवल 1 है। पिंक लाइन विस्तार में कई नए स्टेशन को शामिल किया जाने वाला है और इन स्टेशनों में बुराड़ी क्रॉसिंग, झारोदा माजरा, जगतपुर गांव, सूरघाट, सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा और यमुना विहार का नाम शामिल हैं। मेट्रो लाइन के इस विस्तार से उत्तर और पूर्वी दिल्ली के निवासियों के लिए आवागमन सुगम हो जाएगा और शहर के अन्य हिस्सों पर पहुंचने में आसानी होगी।
इतनी बढ़ेगी पिंक लाइन एक्सटेंशन कॉरिडोर की लंबाई
अभी फिलहाल में पिंक लाइन (Delhi Metro pink line) पर मजलिस पार्क से शिव विहार के मध्य 59.24 किलोमीटर हिस्से पर मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। जैसे ही ये पिंक लाइन एक्सटेंशन कॉरिडोर बनता है तो इसके बाद इसकी लंबाई बढ़कर 71 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगी।
दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच 13.391 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर (Delhi metro corridor) बन चुका है। बता दें कि यह पिंक लाइन का विस्तार है। अब यह पिंक लाइन पिंक सर्कुलर लाइन के रूप में बदल दी गई है और उसके बाद जल्द ही इस पर मेट्रो का संचालन शुरू होगा।
