Delhi NCR Metro : दिल्ली से एनसीआर के इस शहर के बीच बिछाई जाएगी 26.5 किमी लंबी नई मेट्रो लाइन, होंगे 21 स्टेशन
Delhi NCR Metro Line : दिल्ली एनसीआर में आने वाले शहरों की कनेक्टिविटी पर अब जोर दिया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली से लेकर एनसीआर के एक खास शहर तक नई मेट्रो लाइन (Delhi sonipat metro line) बिछाई जाएगी। 26.5 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन पर 21 स्टेशन भी होंगे। आइये जानते हैं इस प्रोजेक्ट से जुड़ी पूरी डिटेल।
HR Breaking News (Delhi Metro Line)। देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में अब जाम की समस्या से निपटने के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं। आने वाले समय में लोगों को दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR metro extension) में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में अधिक समय नहीं लगेगा। अब दिल्ली से एनसीआर (delhi NCR News) के एक शहर तक 26.5 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। इस पर 21 नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे लोगों का सफर और आसान हो जाएगा।
इस शहर तक बिछेगी नई मेट्रो लाइन-
दिल्ली से सोनीपत तक नई मेट्रो लाइन (delhi sonipat metro line) बिछाए जाने की योजना तैयार कर ली गई है। यह विस्तार दिल्ली मेट्रो येलो लाइन का किया जाएगा, इस प्रोजेक्ट (delhi sonipat metro project) को हरी झंडी मिल चुकी है। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन को दिल्ली के समयपुर बादली से नाथुपुर के रास्ते नरेला सोनीपत (Delhi To Sonipat Metro Project) तक बढ़ाने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है।
DMRC जुटा डीपीआर बनाने में-
येलो मेट्रो लाइन का सोनीपत तक विस्तार करने को मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने में जुट गया है। इस नई मेट्रो लाइन के विस्तार के बाद दिल्ली और हरियाणा के सोनीपत के बीच यात्रा और आसान हो जाएगी। इस नई येलो मेट्रो लाइन (yellow metro line) का विस्तार होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अन्य हिस्सों को भी कनेक्टिविटी मिलेगी। अब इस प्रोजेक्ट के लिए आगे की प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
फिलहाल ये हैं येलो लाइन के स्टेशन
फिलहाल कुल 47.2 किमी लंबी दिल्ली मेट्रो येलो लाइन दिल्ली समयपुर बादली से लेकर गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर (Millennium City Center) तक है। अब इसे सोनीपत तक विस्तारित किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो येलो लाइन पर 37 स्टेशन हैं। इनमें सबसे पहले तो समयपुर बादली है। इसके बाद रोहिणी सेक्टर 18-19, हैदरपुर बादली मोड़, न्यू दिल्ली (new delhi news), राजीव चौक और पटेल चौक आदि शामिल हैं।
यह है नया मेट्रो कॉरिडोर-
दिल्ली मेट्रो कारपोरेशन (Delhi Metro Corporation) अब नए कॉरिडोर पर काम कर रहा है। 26.5 किमी लंबे और 21 स्टेशनों वाला यह कॉरिडोर सोनीपत के रिठाला से नाथुपुर तक फैलेगा। इस बीच में रोहिणी, बवाना और नरेला (narela delhi metro) क्षेत्र आएंगे। इस लाइन के पूरा होने के बाद बाहरी दिल्ली और हरियाणा के शहरों व कस्बों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
जानिये दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के बारे में-
दिल्ली मेट्रो 395 किमी लंबा नेटवर्क है, यह भारत के सबसे लंबे मेट्रो नेटवर्क में शामिल है। मेट्रो से हर दिन लगभग 65 लाख यात्री आवागमन करते हैं। 12 ऑपरेशनल लाइनों वाला यह नेटवर्क दिल्ली को हरियाणा और उत्तर प्रदेश (UP news) के कई शहरों से जोड़ता है। दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन (Noida Aqua Line) और रैपिड मेट्रो गुरुग्राम शामिल हैं।
जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा -
अब दिल्ली मेट्रो येलो लाइन (Delhi Metro Yellow Line) का विस्तार सोनीपत तक होगा। इससे लाखों यात्रियों को फायदा होगा और दिल्ली-एनसीआर में यातायात की भीड़ कम होगी। इससे जाम की समस्या से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा। अब जल्द ही DMRC इस पर तेजी से काम करेगा। यह प्रोजेक्ट (delhi sonipat metro line) जल्द ही लोगों को नई यातायात सुविधा देगा।
