home page

UP में बिछाई जाएगी 240.264 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन, बनाए जाएंगे 32 रेलवे स्टेशन

UP New Railway Line : उत्तर प्रदेश में यात्रा को सुगम करने के लिए योगी सरकार एक्सप्रेसवे और रेलवे लाइन का जाल बिछा रही है। अब यूपी में एक और 240 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस रेलवे प्रोजेक्ट के तैयार होने से कई छोटे और बड़े शहरों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। चलिए जानते हैं कब से शुरू होगा काम - 

 | 
UP में बिछाई जाएगी 240.264 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन, बनाए जाएंगे 32 रेलवे स्टेशन

HR Breaking News - (New Railway Line)। उत्तर प्रदेश में रेलवे नटर्वक को मजबूत करने के लिए योगी सरकार तेजी से काम कर रही है। प्रदेश में नई रेलवे लाइने और रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। अब बहराइच-उतरौला-खलीलाबाद रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस रेलवे लाइन (UP Railway Line) के लिए वाया बलरामपुर के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पड़ोसी जनपद में शुरू हो गया है। बहराइच में भूमि अधिग्रहण के लिए राजपत्र जारी कर दिया गया है। बलरामपुर में अभी रेलवे लाइन बिछाने को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं है। 

80 किमी रेलवे लाइन के लिए सालों पर मिला था 620 करोड़ का बजट - 

बता दें कि साल 2014 में सइ रेलवे लाइन (UP Railway Line Update) के सर्वे के लिए बजट मिला था। इस साल बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर 80 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाने के लिए 620 करोड़ रुपये का बजट मिला था। लेकिन अभी तक इसपर काम शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में किसानों में बेचैनी बढ़ रही है। बड़े अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा। 

53 गांवों में बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन 

उतरौला से बहराइच जनपद की सीमा तक 240.264 किलोमीटर लंबाई में रेलवे लाइन (Utraula to Bahraich railway line) बिछाई जानी है। बलरामपुर जिले के 53 गांवों से होकर यह रेलवे लाइन निकलेगी। इसके लिए जमीन अधिग्रहण किया जाना है। जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है उनके खेतों में पत्थर लगा दिया गया है। अब प्रशासनिक कार्रवाई की प्रतीक्षा में है।

किसानों की बढ़ी चिंता - 

किसान फसलों की बोआई को लेकर उनको चिंता रहती है  कि कहीं फैसल तैयार होने के बाद उनकी जमीन का अधिग्रहण न हो जाए। जिसकी वजह से वह अपनी फैसलों की कटाई नहीं कर पाएंगे और उन्हें आर्थिक नुकसान हो सकता है। 

32 रेलवे स्टेशन प्रस्तावित

बहराइच से खलीलाबाद तक 32 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव अभी प्रस्तावित है, जिसमें यहां 6 नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। बहराइच और श्रावस्ती के बीच 10 नए स्टेशन बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है। इसमें अजतापुर, धुसवा, बरेडरा, श्रावस्ती, इकौना, बहराइच, हरिहरपुर रानी, भिनगा, विशुनापुर, रामनगर व लक्ष्मनुपर गोरपुरवा स्थल शामिल हैं।

बलरामपुर विकास खंड का हंसुवाडोल गांव पहला हाल्ट स्टेशन होगा। झारखंडी रेलवे स्टेशन पर गोंडा-गोरखपुर रेल लाइन से बहराइच-खलीलाबद रेल लाइन को कनेक्ट किया जाएगा। भगवतीगंज स्थित बलरामपुर रेलवे स्टेशन से उतरौला के लिए रेल लाइन को बढ़ाया जाएगा। 

बलरामपुर स्टेशन (Balrampur Station) को जंक्शन का दर्जा मिलेगा। सदर विकास खंड के खगईजोत से स्टेशन के बाद महेशभारी गांव में हाल्ट स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। श्रीदत्तगंज और उतरौला में स्टेशन (Shri Dutt Ganj and Uttaula Station) और कपौवा शेरपुर में हाल्ट स्टेशन बनेगा। रेल पटरी बिछाने के लिए 40 फीट चौड़ाई में जमीनों का अधिग्रहण करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। स्टेशन बनने वाले स्थानों पर 100 मीटर चौंड़ाई में जमीनें अधिग्रहीत करने की योजना बनाई गई है।