Delhi to Jaipur : दिल्ली से जयपुर के सफर में अब लगेगा सिर्फ 45 रुपये टोल टैक्स
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi to Jaipur) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने देश में एक नई टोल पॉलिसी (New Toll Policy) लागू की है. इस नीति के तहत, अब एक 3000 रुपये का वार्षिक पास उपलब्ध है, जिससे लोग पूरे साल यात्रा कर सकते हैं. सरकार के अनुसार, इस पास के साथ एक साल में 200 ट्रिप की जा सकती हैं, जिससे प्रति ट्रिप की लागत केवल ₹15 होगी. इस नई दर के तहत, दिल्ली से जयपुर की यात्रा के लिए टोल शुल्क सिर्फ 45 रुपये होगा, जो वर्तमान में लगभग 370 रुपये है. यह नई नीति यात्रियों के लिए टोल खर्च को काफी कम कर देगी.
नई टोल नीति के अनुसार, एक साल के टोल पास पर 200 ट्रिप मिलेंगी. लेकिन, अपनी बचत को जानने से पहले यह समझना होगा कि आखिर इस ट्रिप का मतलब क्या है. दरअसल, नई नीति में साफ कहा गया है कि ट्रिप का मतलब होगा एक टोल को एक बार पार करना. अगर आप दिल्ली से जयपुर जा रहे हैं तो रास्ते में 3 टोल प्लाजा पार करने होते हैं. इस तरह, कहा जाएगा कि आपने 3 ट्रिप पूरी कर ली.
अब अगर आप वापस लौटते हैं तो फिर इसी 3 टोल प्लाजा को पार करेंगे और यह फिर से 3 ट्रिप मानी जाएगी. सामान्य परिस्थिति में आप कहते कि दिल्ली से जयपुर जाकर और वापस जयपुर से दिल्ली आने पर एक ट्रिप पूरी मानी जाएगी. लेकिन, नई टोल नीति में इसे 6 ट्रिप माना जाएगा, क्योंकि आपने आने-जाने में 6 बार टोल को पार किया है.
अभी दिल्ली-जयपुर तक कितना टोल टैक्स-
अगर आप दिल्ली से जयपुर के बीच अक्सर यात्रा करते हैं, तो नई टोल नीति से आपके हजारों रुपये बच सकते हैं. फिलहाल, आपको राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर कुल तीन टोल प्लाजा - दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर पर टोल टैक्स (toll tax) के रूप में 370 रुपये देने होते हैं. नई नीति से इस खर्च में काफी कमी आने की उम्मीद है, जिससे आपके पैसे बचेंगे.
नई पॉलिसी से हर सफर में कितने पैसे बचेंगे-
जैसा कि पहले ही आपने जाना कि दिल्ली से जयपुर तक अभी कुल 370 रुपये का टोल टैक्स चुकाना पड़ता है. लेकिन, नई टोल पॉलिसी आने के बाद यह खर्चा महज 45 रुपये का हो जाएगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि नई पॉलिसी (new policy) में 200 ट्रिप के 3,000 रुपये चुकाने पड़ते हैं, जो एक ट्रिप यानी एक टोल (toll) का 15 रुपये ही पड़ता है. इस तरह, दिल्ली से जयपुर के बीच पड़ने वाले 3 टोल प्लाजा के महज 45 रुपये ही खर्च होंगे. यह लागत एक तरफ की होगी.
सालभर में कितने पैसे बचेंगे-
नई टोल नीति से सालभर में आपके कितने पैसे बचेंगे, यह जानने के लिए सबसे पहले 200 ट्रिप को 3 भाग में बांटना होगा. इस तरह, आप सालभर में करीब 67 बार दिल्ली से जयपुर या जयपुर से दिल्ली (jaipur to delhi) का सफर कर सकते हैं. अभी एक बार के सफर में 370 रुपये खर्च होते हैं तो 67 बार के सफर में आपको मौजूदा रेट के हिसाब से करीब 24,790 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. लेकिन, नई नीति के तहत आपका खर्च एक तरफ के सफर का महज 45 रुपये होगा, इस हिसाब से सालभर में 67 बार सफर करने पर कुल खर्च 3,015 रुपये होगा. इस तरह, सालभर में दिल्ली से जयपुर के सफर में आप 21,775 रुपये बचा लेंगे.
दिल्ली-लखनऊ तक कितनी बचत-
यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway), जो दिल्ली से लखनऊ की यात्रा का एक हिस्सा है, पर तीन मुख्य टोल प्लाजा हैं: जेवर, मथुरा, और आगरा. यह एक्सप्रेसवे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा संचालित नहीं है, बल्कि एक निजी एक्सप्रेसवे है. यदि एनएचएआई के नियम इस पर लागू होते, तो यात्रा का समय और खर्च कम हो सकता था, जिससे यात्रियों को काफी लाभ होता.
दूसरा एक्सप्रेसवे है आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway), जिस पर लखनऊ तक एक बार में ही टोल कट जाता है. इन चारों टोल को पार करने में करीब 1,200 रुपये का खर्च आता है. नई टोल नीति (New toll policy) में यह सिर्फ 4 ट्रिप मानी जाएगी और 15 रुपये के हिसाब से खर्च होगा 60 रुपये. इसका मतलब हुआ कि 1,200 रुपये की जगह महज 60 रुपये का खर्च और एक बार जाने की बचत हुई 1,140 रुपये.
