Uttar Pradesh में एक्सप्रेसवे का सफर होगा सस्ता, 15 रुपये में क्रॉस हो जाएगा टोल
Uttar Pradesh - उत्तर प्रदेश अपने तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लगातार चर्चा में है, और इस सूची में लखनऊ-कानपुर को जोड़ने वाला एक नया और आधुनिक एक्सप्रेसवे जल्द ही जुड़ने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार, इस एक्सप्रेसवे पर वन-वे टोल लगभग 125 रुपये निर्धारित किया गया है. हालांकि, दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि उनके लिए सालाना पास की सुविधा उपलब्ध है-
HR Breaking News, Digital Desk- (Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश अपने तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लगातार चर्चा में है, और इस सूची में लखनऊ-कानपुर को जोड़ने वाला एक नया और आधुनिक एक्सप्रेसवे जल्द ही जुड़ने वाला है. यह महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना न केवल दोनों प्रमुख शहरों के बीच की दूरी और यात्रा समय को उल्लेखनीय रूप से कम करेगी, बल्कि इसे एक लागत-प्रभावी यात्रा विकल्प बनाकर आम लोगों की जेब पर भी हल्का असर डालेगी.
सफर होगा आसान, समय भी बचेगा-
फिलहाल लखनऊ (lucknow) और कानपुर (kanpur) के बीच की यात्रा लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है. भारी ट्रैफिक, जाम और धीमी रफ्तार की वजह से ये 90 किलोमीटर की दूरी तय करने में तीन घंटे तक का समय लग जाता है. लेकिन अब इस नए एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यह सफर सिर्फ 1 घंटे में पूरा किया जा सकेगा.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बताया है कि इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां बिना रुके आसानी से चल सकेंगी, जिससे ना सिर्फ़ समय बचेगा बल्कि फ्यूल की खपत भी कम होगी.
मात्र 15 रुपए टोल, मिलेगा सालाना पास-
रिपोर्ट के अनुसार, इस एक्सप्रेसवे पर वन-वे टोल लगभग 125 रुपये निर्धारित किया गया है. हालांकि, दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि उनके लिए सालाना पास की सुविधा उपलब्ध है. इस पास की कीमत केवल 3,000 रुपये है, जिससे उनकी रोज़ाना की यात्रा का खर्च घटकर लगभग 15 रुपये हो जाएगा.
हालांकि यह सुविधा फिलहाल निजी वाहनों (non-commercial vehicles) के लिए ही है. व्यावसायिक गाड़ियों को इस टोल छूट का लाभ नहीं मिलेगा और उनके लिए अलग से टोल दरें लागू होंगी.
लंबे समय के लिए प्लानिंग-
रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 6 लेन के हिसाब से किया जा रहा है, लेकिन भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे 8 लेन तक बढ़ाने का भी इंतजाम है. माना जा रहा है कि 40,000 से ज्यादा वाहन रोज इस रास्ते से गुजरेंगे. NHAI का दावा है कि ये सड़क अगले 50 सालों तक यातायात का दबाव सहने में सक्षम होगी.
पुरानी सड़क से हटेगा दबाव-
नया एक्सप्रेसवे शुरू होने से मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर ट्रैफिक 50% से 60% तक कम हो जाएगा. यह उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी जो पुरानी सड़क का उपयोग करते हैं, क्योंकि उन्हें जाम से छुटकारा मिल जाएगा. NHAI ने बताया है कि निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और यह प्रोजेक्ट जल्द ही पूरा होने वाला है. इसके चालू होते ही, लखनऊ और कानपुर (kanpur) के बीच यात्रा करने वालों को रोज़ाना ट्रैफिक जाम (traffic jam) का सामना नहीं करना पड़ेगा.
