extra affair story: लाइव लोकेशन मांगने पर अक्सर भड़क जाती थी पत्नी, फिर एक दिन ऐसे सामने आया काला सच
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, मैं एक विवाहित व्यक्ति हूं। मेरी शादी को ज्यादा समय नहीं है। यहां तक कि मेरे वैवाहिक जीवन में भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन मैं अपनी पत्नी के अजीब व्यवहार की वजह से कभी-कभार बहुत ज्यादा परेशान हो जाता हूं। दरअसल, बात कुछ ऐसी ही है कि मैं जब भी अपनी पत्नी से उसकी लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए कहता हूं, तो वह न केवल मुझसे बहुत बुरी तरह नाराज हो जाती है बल्कि उसका बर्ताव भी एकदम से बदल जाता है। हालांकि, मैं ऐसा केवल यह जानने के लिए करता हूं कि वह कहां है? वह सेफ है या नहीं।
मेरा इरादा उसकी जासूसी करने का बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन मुझे चिंता इस बात की है कि वह लाइव लोकेशन के नाम पर एकदम से भड़क क्यों जाती है। वह पूरी तरह से स्वतंत्र महिला है। मैं उसे कहीं भी आने जाने के लिए नहीं रोकता हूं। मुझे उसकी सुरक्षा की चिंता है। लेकिन इसके बाद भी मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि मुझे जगह बताने में उसे क्या हर्ज है? मैं जब भी उससे उसके ठिकाने के बारे में पूछता हूं, तो वह बहुत ज्यादा परेशान हो जाती है। मेरे पापा भी मेरी मां से पूछते हैं। लेकिन मेरी मां को कभी भी इस बात से कोई दिक्कत नहीं होती। (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं, हम यूजर्स द्वारा शेयर की गई स्टोरी में उनकी पहचान गुप्त रखते हैं)
एक्सपर्ट का जवाब
रिलेशनशिप कोच श्रीमती हिना बेग कहती हैं कि मैं समझ सकती हूं कि आप इस वक्त तरह-तरह की भावनाओं से गुजर रहे होंगे। लेकिन यह भी सच है कि जब कोई लगातार ही अपने पार्टनर की छोटी-छोटी चीजों पर नजर रखता है, तो उसका साथी न केवल इस आदत से असहज हो जाता है बल्कि इस एक वजह से रिश्ते में प्यार-विश्वास, सम्मान और चिंता की कमी हो जाती है।
हर रिश्ता एकदम अलग होता है। कुछ कपल्स को जहां छोटी-छोटी बातें एक-दूसरे के साथ शेयर करना अच्छा लगता है, तो कइयों के बीच यह बॉन्डिंग देखने को नहीं मिलती। आपके रिलेशन में भी मुझे यह स्पेस नहीं दिख रहा है। आपकी पत्नी को हर बात बताने की आदत नहीं है।
अपनी पत्नी से बात करें
जैसा कि आपने बताया कि आप अपनी पत्नी को कहीं भी आने-जाने से नहीं रोकते हैं, लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि वह कब-कहां और किसके साथ घूमन रही हैं। ऐसे में मैं आपको यही सलाह दूंगी कि सबसे पहले तो अपनी पत्नी से बैठकर बात करें। उन्हें बताएं कि आप उन पर शक नहीं करते हैं बल्कि आपको उनकी सेफ्टी की चिंता होती है।
यही एक वजह भी है कि आप उनसे हर बार लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए कहते हैं। यही नहीं, इस दौरान उन्हें यह भी समझाएं कि आप उन्हें किसी भी तरह के आरोप में नहीं फंसा रहे हैं। आपको उन पर पूरा भरोसा है।
