home page

extra marital affair : मैं पति के वकील के साथ ये काम नहीं करती तो फायदे में रहती

extra marital affair :ये बात बिल्कुल ठीक है  कि कोई भी शादीशुदा रिश्ता बिना आपसी तालमेल के नहीं चल सकता। वहीं दूसरी ओर बहुत बार ऐसा भी देखा गया है कि पति-पत्नी के बीच एकदम बढ़िया बनती है, इसके बाद भी वह एक-दूसरे को धोखा देने पर मजबूर हो जाते हैं। इस महिला ने भी ऐसा ही किया है। 

 | 
extra marital affair : मैं पति के वकील के साथ ये काम नहीं करती तो फायदे में रहती

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। मेरा नाम सुचित्रा है और  मैं एक शादीशुदा महिला हूं। मेरी शादी को 4 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। मेरी शादी में सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन इसके बाद भी मैंने अपने पति को धोखा दिया है। जिसका अब मुझे पछातवा हो रहा है। 
दरअसल, हम दोनों एक स्टार्ट-अप के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं, हमनें एक कंपनी खोली है और इसके लिए मेरे पति ने सलाह-मशवरा के लिए एक पेशेवर वकील को काम पर रखा। वो बहुत ही मददगार और विनम्र स्वभाव व्यक्ति हैं, जोकि हर एक विषय पर हमारी मदद भी करते हैं।

 

 

 ये भी देखें : पहले उसने कहा तुम्हारे जैसा फील किसी के साथ नहीं हुआ, और फिर बनाए रिश्ते

 

 

हमारे बीच ऐसे बने संबंध

मेरी उनके साथ अक्सर घंटों चर्चा होती थी और फिर हमने व्हाट्सएप के जरिए भी बातचीत शुरू कर दी।  लेकिन इस बीच हमें पता ही नहीं चला कि हम कब एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। असल में हम दोनों एक-दूसरे को रोमांटिक मैसेज भेजने लगे थे, जिसके बाद हम दोनों एक-दूसरे के बेहद नजदीक भी आ गए। एक दिन हमने डेट पर जाने का प्लान बनाया। हम एक रिसोर्ट में गए जहां उसने पहले से रूम बुक करवा रखा था और हमने वहां संबंध बनाए। इसके बाद हमनें घर पर भी दो तीन बार रिश्ते बनाएं है।  अब मुझे काफी डर भी लग रहा है। हालांकि, हम दोनों केवल कैजुअल रिलेशनशिप में हैं। हमारे बीच किसी भी तरह का इमोशनल बॉन्ड नहीं है, जिसकी वजह से मुझे उसे छोड़ने का दुख हो।


परंतु समस्या यह है कि मेरे पति को लगता है कि मैं केवल उनके साथ पेशेवर रूप से बात करती हूं, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मैं इस रिश्ते को खत्म भी करना चाहती हूं, लेकिन मुझे डर है कि अगर मैं इस रिश्ते से पीछे हट गई, तो वह मेरे पति की मदद करना बंद कर देंगे। वह न केवल अपनी पेशेवर ताकत का इस्तेमाल कर हमारा कारोबार बर्बाद कर देगा बल्कि इस सच के सामने आते ही मेरा रिश्ता भी खत्म हो जाएगा। समझ नहीं आ रहा, जो गलती मेरे से हुई है मैं इससे किस तरह से बाहर निकलूं।

 ये भी देखें : पहले उसने कहा तुम्हारे जैसा फील किसी के साथ नहीं हुआ, और फिर बनाए रिश्ते


एक्सपर्ट की राय


मुंबई में काउंसलिंग सर्विसेज में काउंसलिंग साइकॉलजिस्ट श्रेया सिंह कहती हैं कि जब दो लोग एक साथ काम करते हैं, तो एक ही समय में वह एक-दूसरे के साथ दोहरा संबंध साझा करते हैं। इस दौरान वो न केवल पेशेवर रूप से जुड़ते हैं बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी उन्हें एक सीमा में भी रहना पड़ता है। यही एक वजह भी है कि जब व्यक्तिगत कारणों से दो लोगों के बीच की रेखा पार हो जाती है, वहां चीजें पहली जैसी बिल्कुल भी नहीं रहतीं। आपके केस में भी मुझे ऐसा ही देखने को मिल रहा है। आपके पति ने जिस व्यक्ति को अपनी मदद के लिए काम पर रखा, आप अब उनके साथ न केवल रिश्ते में हैं बल्कि आप दोनों अपनी सीमा भी पार कर चुके हैं।

उससे बात करने की करें कोशिश

मैं समझता हूं कि ये स्थिति आपके लिए कितनी परेशान करने वाली है। आपको डर है अगर आपने उस व्यक्ति से रिश्ता तोड़ दिया, तो वह न केवल आपके पति के व्यवसाय को बर्बाद कर देगा बल्कि आप दोनों की सच्चाई भी सामने आ जाएगी। हालांकि, आप चाहें तो एक बार उससे भी बात कर सकती हैं। आप उन्हें बता सकती हैं कि आप इस रिश्ते से पीछे हटना चाहती हैं। 
उन्हें बताएं कि आप दोनों का एक साथ होना न केवल आपको परेशान कर रहा है बल्कि इसमें भावनात्मक संबंध जैसा कुछ भी नहीं है। आप दोनों ही एक ऐसे रिश्ते में हैं, जिसके सामने आते ही बहुत सी चीजें बदल जाएंगी।

 ये भी देखें : पहले उसने कहा तुम्हारे जैसा फील किसी के साथ नहीं हुआ, और फिर बनाए रिश्ते


ये भी हो सकता है

इस बात में कोई दोराय नहीं कि जब इंसान किसी के प्यार में पड़ता है, तो वह उसे पाने के लिए कुछ भी कर सकता है। ऐसा केवल आप कह रही हैं कि आपका उनके साथ कोई इमोशनल बॉन्ड नहीं है। लेकिन आप ये नहीं जानती कि वह आपके लिए क्या फील करते हैं। 
ऐसा भी हो सकता है कि वह आपके साथ रिश्ता तोड़ने से इनकार कर दें। ऐसे में आपको अपने पति को अपने रिश्ते के बारे में सब कुछ सच-सच बताना पड़ेगा। आप उन्हें बता सकती हैं कि आपने एक बड़ी गलती की है, लेकिन अब आपका उनके साथ किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं है। वैसे आपको बता दूं कि इसके परिणाम बहुत घातक हो सकते हैं। आपको इस सबका सामना करने के लिए भी तैयार रहना होगा।

गलती मानकर आगे बढ़ें


मेरा कहना है कि प्यार-अपनापन, स्वीकृति और उपलब्धियों को समझने वाले इंसान की हम सभी को जरूरत होती है। ये न केवल हमारी भावनाओं को प्रभावित करता है बल्कि इस एक वजह से लोग सामाजिक मानदंडों को तोड़ भी देते हैं। 


हालांकि, इस दौरान खुद को जोखिम भरी स्थिति में डालना बहुत ही गलत है। इस एक वजह से हम खुद को दोषी महसूस भी करते हैं। ऐसे में मैं सुझाव दूंगी कि आप वास्तव में अपने रिश्ते पर काम करें। इस चुनौतीपूर्ण स्थिति का खुलकर सामना कर सकें। अपनी गलती मान लें और अपने पति के साथ एक बार फिर अपना रिश्ता मजबूत बनाएं। भले ही आपको इसमें समय लगे लेकिन आपके रिश्ते ठीक हो जाएंगे।

News Hub