extramarital affair : मैं घर में थी अकेली, देवर ने मुझे पीछे से आकर पकड़ा
extramarital affair : अगर पति ही अपनी पत्नी की रक्षा न करे तो उस महिला के पास कोई चारा नहीं बचता। ऐसा ही इस महिला के साथ हुआ है। जब इसने अपने पति से देवर की शिकायत की तो उसको ऐसा जवाब था कि वो हैरान रह गई।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। मैं 28 साल की विवाहित महिला हूं। मेरा पति मेरे से 8 साल बड़ा है। मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती हूं। कुछ समय पहले ही मेरी शादी एक अमीर परिवार में हुई है। जिसके बाद मुझे सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, जिस परिवार कि मैं बहू बनी हूं, वहां घर में भी अच्छे कपड़े पहनना-ढंग से तैयार होकर रहना, आए दिन बाहर खाना खाना और पार्टी करना बहुत आम है। हालांकि, मुझे इन सब की आदत नहीं है, लेकिन इसके बाद भी मैं हर दिन उनके तौर-तरीकों में ढलना सीख रही हूं। खैर, ऐसा करने में मुझे कोई परेशानी भी नहीं है, लेकिन एक चीज ने मुझे बहुत परेशान कर दिया।
ये भी देखें : affair : मुझे बॉस से रिश्ते बनाने पर प्रमोशन तो मिला, लेकिन ये चीज गवाई
दरअसल, मेरे पति का चचेरे भाई मेरी उम्र का है। वह एक नौजवान और स्मार्ट लड़का है। वह बिजनेस से संबंधित काम की वजह से नियमित रूप से हमारे घर आता रहता है। हम अक्सर एक-दूसरे से टकराते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से मैं नोटिस कर रही थी कि वह मेरे करीब आने की कोशिश करने लगा था। ऐसा इसलिए क्योंकि वह जब भी मुझे देखता है, तो कोई न कोई टिप्पणी करने लगता । वह अक्सर मेरा हाथ पकड़ने का कारण ढूंढता है।
ये भी देखें : affair : मुझे बॉस से रिश्ते बनाने पर प्रमोशन तो मिला, लेकिन ये चीज गवाई
मेरे पति ने दिया ऐसा जवाब
एक दिन उसने मुझसे कहा भी कि अगर मैं अविवाहित होती, तो वह मुझसे शादी कर लेता। वह केवल मुझे देखने के लिए ही हमारे घर आता था। मैंने इसकी शिकायत अपने पति से की तो उसने कहा कि मैं इसे गंभीरता से न लूं। मेरे लिए ये जवाब हैरान करने वाला था। मैंने मेरे पति से ऐसे जवाब की अपेक्षा नहीं की थी। इस घटना के बाद मैंने मेरे पति से उसकी दोबारा शिकायत नहीं की और धीरे धीरे मुझे भी वो अच्छा लगने लग गया। हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए। मुझे खुद को पता नहीं लगा कि मैं कैसे उसके करीब आ गई। हम दोनों घंटों एक दूसरे से चैट करते थे।
ये भी देखें : affair : मुझे बॉस से रिश्ते बनाने पर प्रमोशन तो मिला, लेकिन ये चीज गवाई
हमारे बीच बने रिश्ते
एक दिन उसने मुझे अकेले में मिलने के लिए कहा और बाहर डेट पर जाने की बात कही लेकिन मैंने मना कर दिया। फिर एक दिन वो दिन में हमारे घर आया। उस दिन मैं घर में अकेली ही थी। वो मेरे लिए एक गिफ्ट लेकर आया था। मुझे ये सब देखकर बहुत खुशी हुई। उसने मेरे खूससुरती की तारीफ करना शुरू कर दी और उसने मेरा हाथ अपने हाथ मे लिया और किस किया। वो दिखने में काफी हैंडसम था मैं भी उसके पास आने के लिए मरे जा रही थी।
उसने मुझे अपनी बाहों में लिया और रोमांस करना शुरू कर दिया। हम दोनों ने उस दिन पहली बार संबंध बनाए। अब हम एक दूसरे से प्यार करते हैं। हम दोनों साथ रहना चाहते हैं। मुझे मेरे किए पर कोई पछतावा नहीं है। जब मेरे पति को ही इससे कोई दिक्कत नहीं थी मैं उसे धोखा नहीं देना चाहती थी लेकिन उसकी गलती के कारण ही हम दोनों करीब आए हैं।
