Extramarital affair : मकान मालकिन से प्यार कर बैठा किरायेदार, पति नहीं था घर तो भगा ले गया
UP News : यूपी के फिरोजाबाद जिले में किराए के घर में रहने वेले शख्श को मकान मालकिन से प्यार हो गया और उन्होंने कई बार रिलेशन भी बनाये, जब एक दिन पति काम के सिलसिले से बाहर गया तो दोनों घर से भाग गए | आइये डिटेल में जानते हैं इनकी लव स्टोरी
HR Breaking News, New Delhi : फिरोजाबाद में पड़ोसी किराएदार और एक महिला में पहले दोस्ती हुई। बात बढ़ी तो दोस्ती मोहब्बत में बदल गई। बीते दिन पति के बाहर जाने पर पड़ोसी किराएदार महिला प्रेमिका को भगा ले गया। पति वापस घर लौटा तो पत्नी की काफी तलाश की पर वह नहीं मिली। बात खुली तो पति के होश उड़ गए। पति ने युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना उत्तर के मोहल्ला कौशल्या नगर में एक युवक किराए के मकान में रहता है। इस मकान में कमल पुत्र पूरन सिंह भी किराए पर रहता है। वह युवक की पत्नी से बातचीत करने लगा। उसने युवक की पत्नी से प्रेम संबंध बना लिए।
UP News : नहाती हुई लड़की का बनाया वीडियो और फिर विदेश जाकर करदी वायरल, इस दिन होनी थी शादी
महिला का पति 7 दिसंबर को घर पर नहीं था। तभी कमल उसकी पत्नी को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया। जब युवक घर पर लौटा तो पत्नी और किराएदार गायब थे। उसने काफी जगह तलाशा लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला। बाद में थाने पहुंचकर घटना की नामजद रिपोर्ट कराई। युवक ने कमल पुत्र पूरन सिंह के नाम रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 366 में रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
UP News : नहाती हुई लड़की का बनाया वीडियो और फिर विदेश जाकर करदी वायरल, इस दिन होनी थी शादी