home page

FASTag New rule : वाहन चालक सावधान, फास्टैग के नियमों में हुआ बदलाव, अनदेखी करना पड़ेगा भारी

FASTag Update : भारत में हर दिन लाखों की तादाद में लोग फास्टेग से सफर करते हैं। समय-समय पर एनएचआई द्वारा भी इन नियमों में बदलाव किया जाता है। हाल ही में भी एनएचआई के नियमों में एक बड़ा बदलाव हुआ है। अगर आप नियमों की अनदेखी करते हैं तो इसकी वजह से आपको भारी भरकम जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। 
 
 | 
FASTag New rule : वाहन चालक सावधान, फास्टैग के नियमों में हुआ बदलाव, अनदेखी करना पड़ेगा भारी   

HR Breaking News - (toll charges) अगर आप भी रोजाना टोल से सफर करते हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। हाल ही में एनएचआई ने फास्टेग (FASTag news) को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। जारी किये गए अपडेट के मुताबिक अब आपको हाइवे पर सफर करने के दौरान एक विशेष बात का ध्यान देना होगा। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं देते हैं तो आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।

इन लोगों पर पड़ेगा प्रभाव-


फास्टैग का इस्तेमाल (update for FASTag users) करने वालों के लिए हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने FASTag बैलेंस वेरिफिकेशन (FASTag Balance Verification) के नए नियमों में एक बड़ा बदलाव कर दिया है। यह नियम सोमवार यानी 17 फरवरी 2025 से प्रभावी रुप से लागू किया गया है।


 NPCI (National Payments Corporation of India) ने इस नियम को टोल ट्रांजैक्शन को अधिक सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के साथ-साथ धोखाधड़ी पर रोक लगाने को भी लेकर इस नियम को बनाया है। ऐसे में वाहन मालिकों को इन बदलावों के बारे में पूरी जानकारी को देना होगा, जिसकी वजह से वे असुविधा या जुर्माने से बच सकें।

जानिये क्या है नया नियम-


नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI new update) ने 28 जनवरी 2025 को एक बड़ा और अहम सर्कुलर जारी किया था। NPCI द्वारा जारी किये गए सर्कुलर के  अनुसार FASTag ट्रांजैक्शन में अब एक निश्चित डेडलाइन (fastag new rule) के आधार पर ही फास्टेग को मान्य माना जाएगा। नए नियमों के मुताबिक दो अहम समय-सीमाएं को निर्धारित किया गया है। 

पहला नियम-


अगर 60 मिनट से पहले किसी FASTag को ब्लैकलिस्ट (FASTag blacklist kab hota h) कर दिया गया है, हॉटलिस्ट में डाला गया है, या बैलेंस कम होने के कारण अनएक्टिव (FASTag account unactivate) कर दिया गया है और यह स्थिति 60 मिनट से भी ज्यादा समय तक बनी रहती हैं तो इसक वजह से टोल प्लाजा पर पहुंचने पर ट्रांजैक्शन फेल कर दी जाती है।

दूसरा नियम-


यदि फास्टेग के स्कैन किए जाने के 10 मिनट बाद भी FASTag को ब्लैकलिस्टेड (FASTag account blacklist reason) या फिर अनएक्टिव रखा जाता है तो ट्रांजैक्शन को कैंसिल कर दिया जाता है। अगर कोई FASTag इन दोनों शर्तों (FASTag news today) को पूरा करता है, तो सिस्टम ट्रांजैक्शन को एरर कोड 176 के साथ अस्वीकृत कर देगा, और वाहन मालिक को दोगुनी टोल राशि का भुगतान करना होगा।

इन कैटेगरी में डाला जा सकता है अकांउट-


जानकारी के लिए बता दें कि FASTag अकाउंट्स को दो कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें से पहली कैटेगरी व्हाइटलिस्टेड (FASTag account whitelist) है और दूसरी कैटेगरी ब्लैकलिस्टेड (Inactive) है। किसी FASTag को ब्लैकलिस्ट किए जाने के पीछे कई कारण हो सकते हैं।

ब्लैकलिस्ट करने के हो सकते हैं ये कारण-


अगर आपके फास्टैग अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस (FASTag account balance) नहीं हैं तो ऐसी परिस्थिति में आपके अकाउंट को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता है। लंबित KYC वैरिफिकेशन की वजह से भी फास्टैग अकाउंट को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता है। अगर वाहन पंजीकरण (vehicle registration) विवरण में गड़बड़ी पाई जाती हैं तो भी फास्टेग अकाउंट को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। 

नए नियम के तहत होंगे ये बदलाव-


नए नियमों के मुताबिक अगर किसी FASTag को टोल प्लाजा (Toll Plaza new rule) पर पहुंचने से 60 मिनट पहले ही ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता है तो तत्काल रिचार्ज करने पर भी ट्रांजैक्शन अस्वीकार कर दिया जाता है। हालांकि, अगर टोल स्कैनिंग के 10 मिनट के भीतर FASTag को रिचार्ज किया जाता है, तो उपयोगकर्ता भी जुर्माने से बच सकते हैं और सिर्फ मानक को टोल शुल्क (toll fare) का भुगतान करना होगा।

फास्टैग यूजर्स को देना होगा इन बातों का ध्यान-


FASTag का सही तरीके से इस्तेमाल करने और जुर्माने (fine on toll rules) से बचने के लिए वाहन मालिकों को कुछ प्रमुख बातों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। यूजर्स टोल प्लाजा पर पहुंचने से पहले अपने FASTag अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस को रखें। समय-समय पर अपने KYC (KYC for FASTag) दस्तावेजों को अपडेट कराएं ताकि आपके फास्टेग को ब्लैकलिस्ट न किया जा सके। इसके अलावा, लंबी यात्रा से पहले अपने FASTag का स्टेटस के बारे में चेक जरूर करें।

News Hub