home page

G20 Summit : आज से 3 दिनों के लिए दिल्ली बंद

Delhi news : आज से G20 Summit delhi में शुरू होने जा रही है और इसी के चलते दिल्ली और इससे सटे NCR और Noida के कुछ इलाके बंद कर दिए है | आइये डिटेल में जानते हैं, अकुणसे इलाके रहेंगे खुले और कौनसे बंद 

 | 

HR Breaking News, New Delhi : सज-धजकर तैयार देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान का भारत मंडपम कल से दो दिन के लिए दुनिया की सत्ता का केंद्र बनने वाला है. जहां ताकतवर देशों के तमाम नेता एक छत के नीचे इकट्ठा होंगे. लेकिन आज (शुक्रवार), 8 सितंबर से रविवार यानी 10 सितंबर तक इसका कुछ असर आम जनता पर भी पड़ेगा. दिल्ली के कई इलाकों में इन दिनों आम जनता के लिए कुछ पाबंदी रहेंगी. मसलन, अगर इस वीकेंड आप दिल्ली के दिल यानी कनॉट प्लेस में घूमने का मूड बना रहे हैं, तो आप नहीं जा पाएंगे. 

> नई दिल्ली बनी कंट्रोल ज़ोन: 8 से 10 सिंतबर को नई दिल्ली एरिया कंट्रोल जोन है. जहां आम ट्रैफिक नहीं चलेगा लेकिन एमरजेंसी सेवा में लगे लोगों को इजाजत होगी. नई दिल्ली इलाके के बाहर जो लोग रहते हैं, वहां किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है. लोग नई दिल्ली एरिया को बाईपास करते हुए कहीं भी जा सकते हैं.

G20 के लिए 10 सितंबर रात 11:59 तक नॉएडा के ये इलाके भी रहेंगे बंद, एडवाइजरी जारी

>नई दिल्ली में रहने वाले लोग अपनी आईडी दिखाकर नई दिल्ली में आ सकते हैं, जिनके होटल बुक हैं वो टैक्सी और ऑटो से नई दिल्ली में आ सकते हैं. एयरपोर्ट, नई दिल्ली, ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाने वाले टूरिस्ट को जाने दिया जाएगा. सरकारी अधिकारी जिनकी जी 20 में ड्यूटी लगी है, इन सभी की गाड़िया नई दिल्ली में वेरिफिकेशन देखकर जाने दिया जाएगा. जबकि मथुरा रोड, आश्रम चौक, भैरो रोड बन्द रहेंगी.

>धौलाकुआं और द्वारका में भी पाबंदी: नई दिल्ली के अलावा धौलाकुआं और द्वारका इलाके में भी कुछ पाबंदियां रहेंगी, लेकिन ये रूट बंद नहीं होंगे.

> नियंत्रित क्षेत्र-II: इसके अलावा डब्ल्यू-प्वाइंट, ए-प्वाइंट, डीडीयू मार्ग, विकास मार्ग (नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड तक), बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (राजघाट से गुरु नानक चौक तक), चमन लाल मार्ग (गुरु नानक चौक से तुर्कमान गेट तक), आसफ अली रोड (तुर्कमान गेट से बीएसजेड मार्ग तक), महाराजा रणजीत सिंह मार्ग (बाराखंभा-टॉल्स्टॉय क्रॉसिंग से चमन लाल मार्ग पर गुरु नानक चौक तक), महात्मा गांधी मार्ग (दिल्ली से)-मेरठ एक्सप्रेसवे टी-प्वाइंट से कश्मीरी गेट), आईपी फ्लाईओवर, शांति वन चौक, हनुमान सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और सलीमगढ़ बाईपास को 10 सितंबर की रात 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियंत्रित क्षेत्र-II के दायरे में रखा गया है.

G20 के लिए 10 सितंबर रात 11:59 तक नॉएडा के ये इलाके भी रहेंगे बंद, एडवाइजरी जारी

> 10 सिंतबर को नियंत्रित क्षेत्र-II: अजमेरी गेट की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी (एसपीएम) रोड की ओर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, गीता कॉलोनी की ओर से शांति वन चौक, विकास मार्ग की ओर से आईटीओ, जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) मार्ग की ओर से राजघाट चौक, मिंटो रोड की ओर से गुरु नानक चौक जाने पर 10.09.2023 को प्रातः 05:00 बजे से दोपहर 13:00 बजे तक पाबंदी रहेगी.

> स्कूल-कॉलेज- बंद: दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. नई दिल्ली जिले के तहत आने वाले बैंक और वित्तीय संस्थानों को भी बंद रखा जाएगा और पुलिस द्वारा पहले से चिह्नित दुकानों और व्यावसायिक जगह भी बंद रहेंगी. हालांकि, सभी आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी. वहीं, दिल्ली के अन्य हिस्सों के दफ्तर पहले की तरह खुले रहेंगे.

> सरकारी दफ्तर बंद: जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जिन इमारतों/कार्यालयों को बंद किया जाना है उस सूची में सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन, दूरदर्शन टावर-1, दूरदर्शन टावर-2, भारत संचार भवन, निर्वाचन आयोग कार्यालय, विदेश मंत्रालय कार्यालय, के.जी मार्ग, शिल्प संग्रहालय, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, इंडिया गेट और पटियाला हाउस कोर्ट शामिल हैं.

> मेट्रो सेवा: 8 से 10 सितंबर तक मेट्रो सेवाएं सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 04:00 बजे से शुरू होंगी. सुबह 06:00 बजे तक सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन 30 मिनट के अंतराल पर तथा सुबह 06:00 बजे के बाद सभी लाइनों पर ट्रेनें पूरे दिन सामान्य समय-सारिणी के अनुसार चलेंगी.

G20 के लिए 10 सितंबर रात 11:59 तक नॉएडा के ये इलाके भी रहेंगे बंद, एडवाइजरी जारी

> इन मेट्रो स्टेशन के ये गेट रहेंगे बंद: 8 से 10 सितंबर के दौरान सभी मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए खुले रहेंगे. सुरक्षा कारणों की वजह से केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर 09 और 10 सितंबर 2023 को यात्रियों को चढ़ने/ उतरने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, वीवीआईपी प्रतिनिधि मंडलों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए 9 और 10 सितंबर को जरूरत पड़ने पर सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर नई दिल्ली जिले में कुछ स्टेशनों पर प्रवेश/ निकास को सीमित अवधि के लिए रेगुलेट किया जा सकता है.

> इन मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग नहीं: नई दिल्ली जिले में पड़ने वाले तीन मेट्रो स्टेशनों को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सामान्य रूप से उपलब्ध रहेगी. इन तीन स्टेशनों में सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और राम कृष्ण आश्रम मार्ग पर पार्किंग 8 सितंबर 2023 को सुबह 04:00 बजे से 11 सितंबर 2023 को दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेगी.

> बस सेवा: सिटी बसें यानी डीटीसी की बसें सामान्य रूप से चलेंगी हालांकि नई दिल्ली क्षेत्र में सिटी बस सेवा उपलब्ध नहीं होगी. रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की तरफ सड़क नेटवर्क पर चलेंगी. इन बसों को दिल्ली से बाहर जाने की इजाजत होगी.

> इंटर स्टेट बसों पर कितना असर: दिल्ली के बाहर से आ रही गाड़ियों को दिल्ली में प्रवेश करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. हालांकि, अगर नई दिल्ली जिले में प्रवेश करना है तो यहां के लोगों की तरह ही रूट डायवर्जन का समाना करना पड़ेगा. वहीं, अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश करने की तो अनुमति होगी लेकिन उनके आखिरी स्टॉपेज पर असर पड़ सकता है.

> ट्रेनों पर असर: G-20 समिट के दौरान ट्रेनों पर कोई असर देखने को नहीं मिलेगा यानी ट्रेनें सामान्य रूप से चलेंगी. हालांकि रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में कुछ परेशानी की सामना करना पड़ सकता है. यात्रियों को ध्यान रहे कि जी-20 समिट के दौरान 10 सितंबर को भी सुबह 05 बजे से दोपहर के 1 बजे तक अजमेरी गेट की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर सड़क यात्रा प्रभावित रहेगी.

G20 के लिए 10 सितंबर रात 11:59 तक नॉएडा के ये इलाके भी रहेंगे बंद, एडवाइजरी जारी

>रेलवे स्टेशन जाने के लिए यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे मेट्रो सर्विस का उपयोग करें. अगर आप सड़क के रास्ते से स्टेशन जाना चाहते हैं तो अपने साथ कंफर्म टिकट रखें. टैक्सी या ऑटो को इन रास्तों पर जाने की अनुमति तभी मिलेगी, जब आप रेलवे टिकट दिखाएंगे. 

> फ्लाइट्स पर असर: एयरपोर्ट जाना है तो इस बात का रखें ख्याल हवाईअड्डे की यात्रा के लिए भी निजी वाहनों, ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों के उपयोग की अनुमति है लेकिन इसके लिए भी समय ज्यादा लेकर चलें और मेट्रो से यात्रा को प्राथमिकता दें. वहीं, आपको यात्रा का टिकट दिखाकर ही जाने की अनुमति मिल सकती है.

DMRC अपडेट:  DMRC ने ट्वीट कर कहा, आईजीआई हवाईअड्डे के टर्मिनल 1 तक पहुंचने के लिए, यात्रियों मजेंटा लाइन का उपयोग करें और टर्मिनल 1-आईजीआई हवाईअड्डा मेट्रो स्टेशन पर उतरें. एयरपोर्ट लाइन के दिल्ली एयरोसिटी स्टेशन और टर्मिनल 1 के बीच फीडर बसें 8 से 10 सितंबर, 2023 तक उपलब्ध नहीं रहेंगी.

> ऑटो-टैक्सी सेवा: दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में ऑटो-टैक्सी सेवा पर कोई असर देखने को नहीं मिलेगा. ऑटो-टैक्सी सेवा सामान्य रूप से चालू रहेगी. हालांकि नई दिल्ली इलाके में ये सेवा प्रतिबंधित रहेगी. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या एमरजेंसी सेवा के तहत जाने वाले ऑटो-टैक्सी को यात्रा का टिकट या जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे.

>दिल्ली से लगते सभी बार्डर पर भी ट्रैफिक के कास इंतजाम किए गए हैं. कॉमर्शियल व्हीकल अगर जरूरी सामान के साथ आ रहे हैं तभी उन्हें दिल्ली में एंट्री मिलेगी, जो लोग दिल्ली को बायपास की तरह इस्तेमाल करते हैं, उन्हें पेरिफेरल की तरफ मोड़ दिया जायेगा. 

G20 के लिए 10 सितंबर रात 11:59 तक नॉएडा के ये इलाके भी रहेंगे बंद, एडवाइजरी जारी

> व्यवसायिक वाहनों पर बैन: नई दिल्ली क्षेत्र में सबसे पहले व्यावसायिक वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन जरूरी वस्तुओं को लेकर आ रहे वाहनों पर मनाही नहीं होगी. नई दिल्ली जिले में सुरक्षा इंतजामों के चलते कमर्शल गतिविधियों पर पाबंदी लगाई गई है. ऐसे में वहां सभी बाजार, दुकानें, रेस्टोरेंट्स और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

> मालवाहक वाहनों की दिल्ली में एंट्री नहीं: दिल्ली में भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश बंद रहेगा. G20 कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक 07 सितंबर को समय शाम 5 बजे से दिनांक 10 सितंबर को रात 11:59 बजे तक दिल्ली में मालवाहक वाहनों की एंट्री नहीं हो सकेगी. ऐसे में नोएडा ट्रैफीक पुलिस ने कई डायवर्जन किए है. 

G20 कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक 07 सितंबर को समय शाम 5 बजे से दिनांक 10 सितंबर को रात 11:59 बजे तक गौतमबुद्धनगर सीमा से दिल्ली राज्य से सटे बॉर्डर (चिल्ला, डीएनडी, कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली/झुण्डपुर) की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का डायवर्जन किया जायेगा. 

> आवश्यक वस्तुओं वाले वाहन कर सकेंगे बॉर्डर क्रॉस: आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेंगे. हालांकि ये वहान यहाँ की बजाए वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

> नोएडा के स्कूल-कॉलेज बंद, गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम: नोएडा के स्कूल-कॉलेज में बड़ी तादाद में दिल्ली से बच्चे या स्टाफ पहुंचते हैं. इसी के तहत नोएडा के स्कूल-कॉलेज भी इन दिनों बंद रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए और भीड़-भाड़ की स्थिति से बचने के लिए गुरुग्राम के दफ्तरों में वर्फ फ्रॉम होम कर दिया गया है.

> नार्थ-साउथ कॉरिडोर जाने के लिए रिंग रोड - आश्रम चौक - सराय काले खां - दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे-नोएडा लिंक रोड-पुश्ता रोड, युधिश्ठिर सेतु- आईएसबीटी कश्मीरी गेट - रिंग रोड - मजनू का टीला रूट का इस्तेमाल किया जा सकता है. एम्स चौक से - रिंग रोड - धौला कुआं - रिंग रोड - बरार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर - राजौरी गार्डन जंक्शन - रिंग रोड-पंजाबी बाग जंक्शन - रिंग रोड - आजाद पुर चौक के रास्ते जाया जा सकता है.

G20 के लिए 10 सितंबर रात 11:59 तक नॉएडा के ये इलाके भी रहेंगे बंद, एडवाइजरी जारी

>ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर जाने के लिए सन डायल/डीएनडी फ्लाईओवर से - रिंग रोड -आश्रम चौक - मूलचंद अंडरपास - एम्स चौक - रिंग रोड - धौला कुआं - रिंग रोड - बरार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर का इस्तेमाल किया जा सकता है. युधिष्ठिर सेतु से - रिंग रोड - चंदगी राम अखाड़ा - माल रोड - आज़ाद पुर- चौक - रिंग रोड - लाला जगत नारायण मार्ग से जाया जा सकता है.