home page

Ghaziabad : नया शहर बसाने के लिए गाजियाबाद के इन 8 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, 4 गुना मिलेगा मुआवजा

Ghaziabad - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि एक नया शहर बसाने के लिए गाजियाबाद के इन आठ गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। कहा जा रहा है कि अब जीडीए उन किसानों की जमीन का अधिग्रहण करेगा जिनकी सहमति नहीं बन पा रही थी-

 | 
Ghaziabad : नया शहर बसाने के लिए गाजियाबाद के इन 8 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, 4 गुना मिलेगा मुआवजा

HR Breaking News, Digital Desk- (Ghaziabad) गाजियाबाद में नई हरनंदीपुरम टाउनशिप योजना जल्द ही शुरू होगी। मेरठ में हुई जीडीए की बोर्ड बैठक में इस टाउनशिप के लिए आठ गांवों की जमीन अधिग्रहण करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। अब जीडीए उन किसानों की जमीन का अधिग्रहण करेगा जिनकी सहमति नहीं बन पा रही थी। यह कदम योजना को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

जीडीए बोर्ड अध्यक्ष और मेरठ मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मेरठ मंडलायुक्त के कार्यालय सभागार में जीडीए की 170वीं बोर्ड बैठक हुई। इसमें 14 प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर सभी को स्वीकृति दे दी गई।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि हरनंदीपुरम के लिए भूमि दरों को तय करने के लिए एक समिति बनाई गई थी। इस समिति ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 के अनुसार, डीएम सर्कल दरों (DM Circle Rates) से चार गुना अधिक दर पर ज़मीन खरीदने का फैसला किया। इस आधार पर किसानों की सहमति से कुछ बैनामे कराए गए हैं, लेकिन यह प्रक्रिया धीमी है। इसलिए, अब ज़मीन अधिग्रहण (land acquisition) के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई है। इस योजना की पूरी ज़मीन को दो चरणों में अधिग्रहित किया जाएगा।

 

इन गांवों की जाएगी जमीन-

अतुल वत्स ने बताया कि दोनों चरण में कुल आठ गांवों की 489.99 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। इसमें मथुरापुर गांव, शमशेर, चम्पतनगर, भनेड़ाखुर्द, नंगला फिरोज मोहनपुर, भोवापुर, शाहपुर निज मोरटा, मोरटा गांव शामिल हैं। बैठक में जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, मुख्य अभियंता आलोक रंजन, आदि मौजूद रहे।

लोगों को लाभ होगा : इस योजना से गाजियाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जो अपना मकान बनाना चाहते हैं, यह योजना उनके सपनों को साकार करेगी।

दो चरण में योजना आएगी-

नई टाउनशिप (New township) के पहले चरण में मथुरापुर गांव, शमशेर, चम्पतनगर, भनेड़ाखुर्द, नंगला फिरोज मोहनपुर गांव शामिल किए गए हैं। जबकि दूसरे चरण तीन गांव शामिल होंगे, जिसमें इसमें भोवापुर गांव की करीब 53 हेक्टेयर, शाहपुर निज मोरटा की करीब 66 हेक्टेयर और मोरटा गांव की करीब पांच हेक्टेयर जमीन चिह्नित है। ये पूरी योजना 501.2173 हेक्टेयर में विकसित की जानी है।

हाईटेक होगी पूरी टाउनशिप-

नई टाउनशिप पूरी तरह से हाईटेक होगी, जिसमें जल प्रबंधन (water management) और बिजली की बचत के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग किया जाएगा। इसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था होगी। एक कंट्रोल रूम से ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम की निगरानी की जाएगी। AI के माध्यम से डेटा एनालिसिस (data analysis) होगा, जिससे पानी की बर्बादी रुकेगी और पाइप में किसी भी लीकेज का तुरंत पता चल जाएगा। इस तरह, यह टाउनशिप पानी और बिजली दोनों को बचाने में सक्षम होगी।