UP के 25 लाख किसानों की मौज, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
UP News - यूपी के 25 लाखों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025-26 वित्तीय वर्ष में 25 लाख नए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। केंद्र सरकार (central government) ने यह निर्देश दिया है कि सभी योग्य किसानों को KCC योजना से जोड़ा जाए ताकि वे आसानी से फसली ऋण का लाभ उठा सकें-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025-26 वित्तीय वर्ष में 25 लाख नए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें सस्ते ऋण तक पहुंच प्रदान करने के लिए यह पहल कर रही है। इसके लिए सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा किसान बिना किसी कर्ज के बोझ के आसानी से खेती कर सकें।
बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार ने 71 लाख से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी थी. इस साल इसे और विस्तार देते हुए सरकार 25 लाख और किसानों तक यह सुविधा पहुंचाना चाहती है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़े किसानों को प्राथमिकता-
सरकार ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को प्राथमिकता के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) मिलेंगे. इसके लिए, ज़िला स्तर पर सहकारी और वाणिज्यिक बैंकों के सहयोग से एक अभियान चलाया जाएगा. केंद्र सरकार (central government) ने यह निर्देश दिया है कि सभी योग्य किसानों को KCC योजना से जोड़ा जाए ताकि वे आसानी से फसली ऋण का लाभ उठा सकें. यह कदम यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी किसान इस महत्वपूर्ण सुविधा से वंचित न रहे.
खेतों तक पहुंचेगा सस्ता कर्ज, साहूकारों से मुक्ति-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की सोच है कि खेती को फायदे का सौदा बनाया जाए. किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसानों को कम ब्याज पर फसली ऋण मिलता है, जिससे वे समय पर बीज, खाद, कीटनाशक और सिंचाई जैसी जरूरतें पूरी कर सकते हैं. इससे उनकी उपज बढ़ती है और आमदनी में सुधार होता है. साथ ही किसान साहूकारों के कर्ज के जाल में भी नहीं फंसते.
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना?
भारत सरकार ने 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme) शुरू की थी. इसका मकसद किसानों को खेती से जुड़ी जरूरतों के लिए आसान और सुलभ कर्ज उपलब्ध कराना है. यह कार्ड किसानों को बैंकों से नकद निकालने और जरूरत के मुताबिक खरीदारी की सुविधा देता है. इसमें आम तौर पर 4% तक ब्याज की छूट भी मिलती है, जो समय पर भुगतान करने पर और कम हो जाती है.
सरकार की योजना: हर पात्र किसान को मिलेगा KCC कार्ड-
प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में विशेष कैंप लगाकर पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) जारी करने का आदेश दिया है. इस पहल से लाखों किसानों को सीधा फायदा मिलेगा, जिससे कृषि क्षेत्र में आर्थिक स्थिरता आएगी. इन कैंपों के माध्यम से जरूरतमंद किसानों को आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल सकेगा.
