ग्रेटर नोएडा को GT Road से किया जाएगा कनेक्ट, नई सड़क का रूट हुआ फाइनल
Greater Noida Authority : यूपी में लगातार नई नई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। अब यहां पर एक और नई सड़क बनाई जाने वाली है। इस सड़क के बनने की वजह से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) को जीटी रोड से कनेक्ट किया जाने वाला है। इसके लिए नए सड़क रूट को फाइनल कर लिया गया है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (GT Road) ग्रेटर नोएडा को जीटी रोड से कनेक्ट करने के लिए योगी सरकार ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। अब इन दो क्षेत्रों के बीच नई सड़क को बनाया जाने वाला है। इसकी वजह से आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है और रोजगार के भी नए नए मौके बनने वाले हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने दी जानकारी
प्राधिकरण के अधिकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West News) को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क को दादरी में जीटी रोड से जोड़ा जाना वाला है। यह सड़क सैनी गोलचक्कर से शुरू होकर सुनपुरा, वैदपुरा, सादुल्लापुर, मारीपत और अच्छेजा होते हुए बादलपुर कोतवाली के सामने जीटी रोड (GT Road Update) से जाकर जुड़ने वाली है।
यह सड़क लगभग 6 किलोमीटर तक लंबी रहने वाली है। अच्छेजा के पास कुछ हिस्से में सड़क बनाई जाने वाली है। इस परियोजना के लिए अभी पूरी जमीन का अधिग्रहण (land acquisition) नहीं किया जा चुका है। ऐसे में जमीन की उपलब्धता के आधार पर लगभग एक किलोमीटर में सड़क का निर्माण किया जाने वाला है।
लाखों लोगों को होगा लाभ
अधिकारी के अनुसार, बाकी बची जमीन की खरीदी करके परियोजना पर कार्य शुरू किया जा रहा है। जमीन की खरीदी करने के लिए किसानों से बातचीत फिलहाल चल रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में जाम की परेशानी को देखते हुए इस सड़क का निर्माण किया जाना जरूरी रहेगा। इस सड़क का निर्माण होने की वजह से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग सीधे जीटी रोड पर पहुंच सकते हैं। लाखों लोगों को इसकी वजह से लाभ होने वाला है।
130 मीटर चौड़ी सड़क का होगा निर्माण
प्राधिकरण के अधिकारी के अनुसार दादरी-रूपवास बाईपास को 130 मीटर चौड़ी की जाने वाली है। इसको जोड़ने के लिए तीन किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाने वाला है। यह सड़क तिलपता गोलचक्कर के आगे से शुरू होने वाली है। इसके लिए 250 मीटर लंबाई में भूमि का अधिग्रहण (land acquisition in UP) किया जाने वाला है। 130 मीटर चौड़ी सड़क को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए सिरसा गोलचक्कर से आगे विस्तार देने की प्लानिंग की जा रही है।
लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा
रवि कुमार एनजी, सीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, लोगों को जाम की परेशानी से न जूझना पड़े, तो इसके लिए ट्रैफिक के दबाव वाली सड़कों को मुख्य मार्गों से जोड़ने की योजना (UP New Project) पर काम चल रहा है। 130 मीटर चौड़ी सड़क को दादरी जीटी रोड से जोड़ा जाने वाला है। इसके कुछ हिस्से में जमीन का अधिग्रहण किया जाना बाकी है। प्राधिकरण के कब्जे वाली जमीन पर सड़क का कार्य शुरू करने के लिए परियोजना विभाग को निर्देश दिये जा चुके हैं।
