home page

Gurugram : गुरुग्राम में इस जगह बनेगी ग्लोबल सिटी, 1000 एकड़ जमीन पर होगी डेवलेप, लोगों को मिलेंगी विदेशों जैसी सुविधाएं

Gurugram : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि गुरुग्राम में इस जगह पर 1000 एकड़ जमीन पर ग्लोबल सिटी बनाई जाएगी। एक हजार एकड़ से ज़्यादा में फैली इस सिटी में सभी पब्लिक यूटिलिटी (public utility) जैसे सीवर, पानी, बिजली, और गैस की लाइनें 18 किलोमीटर लंबी टनल में होंगी-

 | 
Gurugram : गुरुग्राम में इस जगह बनेगी ग्लोबल सिटी, 1000 एकड़ जमीन पर होगी डेवलेप, लोगों को मिलेंगी विदेशों जैसी सुविधाएं

HR Breaking News, Digital Desk- (Haryana) हरियाणा के सेक्टर-36 में बन रही ग्लोबल सिटी विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगी। एक हजार एकड़ से ज़्यादा में फैली इस सिटी में सभी पब्लिक यूटिलिटी (public utility) जैसे सीवर, पानी, बिजली, और गैस की लाइनें 18 किलोमीटर लंबी टनल में होंगी। यह एक नई पहल है जो शहर में पहली बार हो रही है।

 

 

इस टनल के कारण, भविष्य में किसी भी खराबी को ठीक करने के लिए सड़क खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे ट्रैफिक जाम (traffc jam) की समस्या भी नहीं होगी। कर्मचारी सीढ़ियों के जरिए टनल में जाकर आसानी से मरम्मत का काम कर सकेंगे। यह सुविधा इस शहर को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित शहरी केंद्र बनाएगी।

सेक्टर-36 और आसपास के एरिया में एक हजार एकड़ में ग्लोबल सिटी का काम चल रहा है। यहां रोड निर्माण का काम 60 फीसदी पूरा हो चुका है। इस सिटी के अंदर ही रेजिडेंशल (residential), कर्मशल (commercial), मेडिकल (medical), एजुकेशन (education) की सुविधा होगी। यहीं एसटीपी और डब्ल्यूटीपी की सुविधा होगी। यहां रहने वाली जनसंख्या के अनुसार इनकी क्षमता होगी।

कहीं नहीं दिखेंगे पोल और वायर-

इस अत्याधुनिक सिटी में सबसे अहम बात होगी कि मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी प्रकार की वायर दिखाई नहीं देगी। पोल भी दिखाई नहीं देंगे। यहां पहले फेज में 10 किलोमीटर और दूसरे फेज में 8 किलोमीटर की टनल बनेगी। इस टनल में नीचे पूरी तरह चलने और खड़ा रहने का स्पेस होगा। साथ में दीवारों पर दोनों ओर लाइनें और वायर होंगी, जिससे किसी प्रकार की भी खराबी होने पर मिकेनिक या कर्मचारी खड़ा होकर आसानी से मरम्मत कर सके।

 

 

 

 

900 करोड़ में होगा पहले फेज़ का काम-

900 करोड़ रुपये की लागत से ग्लोबल सिटी (golobal city) के पहले चरण का काम जनवरी 2027 तक पूरा हो जाएगा। इस परियोजना के तहत, 18 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण किया जाएगा, जिसमें से 10 किलोमीटर का काम पहले चरण में पूरा होगा। इस टनल में सभी सार्वजनिक उपयोगिता लाइनें (जैसे बिजली, पानी, गैस) भूमिगत होंगी, जिससे सड़क खोदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। टनल (tunnel) में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर सीढ़ियां होंगी, जिससे किसी भी समस्या की स्थिति में आसानी से मरम्मत की जा सके और यातायात भी बाधित नहीं होगा।