New Railway line UP : उत्तर प्रदेश में बिछाई जाएगी 81KM की नई रेलवे लाइन, 12 नए रेलवे स्टेशन भी मंजूर
New Railway Line in UP : उत्तर प्रदेश में रेलवे की ओर से नई रेलवे लाइन को मंजूरी दी गई है। इसके लिए 12 नए स्टेशन भी मंजूर कर दिए गए हैं। इससे उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ होगा। आइए जानते हैं रेलवे के इस खास प्रोजेक्ट के बारे में-
HR Breaking News (New Railway Line) उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से नई रेवले लाइन बिछाई जा रही है। एक्सप्रेसवे के साथ साथ यूपी के रेलवे नेटवर्क को भी मजबूती दी जा रही है। इसके लिए प्रदेश और केंद्र सरकार मिलकर कार्य कर रही है।
किया जाएगा रेवले लाइन का विस्तार
उत्तर प्रदेश में नई रेल लाइन परियोजना के तहत रेलवे लाइन का विस्तार किया जाएगा। यह 81.17 किलोमीटर की होगी है। काम को तीन चरणों में बांटा गया है। इस परियोजना के अनुसार यह लाइन गोरखपुर से वाराणसी (Gorakhpur to Varanasi Distance) और लखनऊ जाने वाली ट्रेनों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग देने का काम करेगी।
यहां पर बिछेगी नई रेलवे लाइन
उत्तर प्रदेश में पूर्वोत्तर रेलवे सहजनवां-दोहरीघाट नई रेल लाइन (new rail line) का कार्य शुरू कर रही है। परियोजना के पहले चरण में गोरखपुर के सहजनवां से बांसगांव तक 32.95 किमी लंबी लाइन बिछाई जाएगी।
बनाए जाएंगे 12 स्टेशन
उत्तर प्रदेश में नई रेल लाइन पर 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें 4 तो हाल्ट स्टेशन (halt station Kya h) बनाए जाऐंगे। यहां पर 7 क्रॉसिंग स्टेशन भी बनेंगे। परियोजना के तहत प्रथम चरण में जरूरी जमीन का अधिग्रहण हो चुका है।
कितने लोगों को होगा लाभ
परियोजना के तहत दूसरे चरण में बांसगांव से बड़हलगंज तक 185.78 हेक्टेयर भूमि का प्रकाशन हुआ है। इसके अलावा तीसरे चरण के लिए बड़हलगंज से न्यू दोहरीघाट तक 12.82 हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहित (Land acquisition) होगी। रेल लाइन बन जाने से हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। स्थानीय मजदूरों और ठेकेदारों को काम के मौके मिलेंगे।
व्यापार और आवागमन पर पड़ेगा प्रभाव
नई रेलवे लाइन बन जाने के बाद गोरखपुर और वाराणसी की दूरी कम हो जाएगी। इसके अलावा आवागमन आसान हो जाएगा और व्यापारिक गतिविधियां भी रफ्तार पकड़ेगी। पूर्वांचल के बड़े हिस्से को रेलवे (Land acquisition For Railway Line) सेवा से जोड़ा जाने वाला है। इसकी वजह से व्यापार और रोजगार की नई उम्मीदें खुलने वाली है।
लोकल जनता को भी होगा लाभ
उत्तर प्रदेश में इस परियोजना से प्रभावित होंगे। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य संतोष राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवकुमार जायसवाल और अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों ने कहा कि परियोजना (New Railway Line Project) क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करेगी। लोगों को वाराणसी व लखनऊ जाने के लिए नई रेल सुविधा मिलेगी।
