home page

haryana news अब डाकघरों के ग्रामीण उभपोक्ताओं को नही आना पड़ेगा शहर, किसी भी डाकघर से निकलवा सकेंगे पैसे

haryana news डाकघरों को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने पर उपभोक्ताओं को फायदा होगा। देश के किसी भी डाकघर से निकलवा सकेंगे राशि। ग्रामीण उपभोक्ताओं को नहीं आना पड़ेगा शहर की ओर। जानें और क्‍या होंगे डाकघरों को कोर बैंकिंग सिस्‍टम से जोड़ने के फायदे।
 | 

haryana news डाक घरों से जुडे उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। सभी डाक घरों को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोडा जा रहा है। जिसके तहत डाक विभाग व बैंकों के बीच इंटरओप्रेबल की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसका फायदा ग्रामीण आंचल के मजदूरों, कारीगरों तथा ग्रामीण महिलाओं को होगा, जिन्हें राशि जमा करवाने के लिए शहर की तरफ रूख नहीं करना पडे़गा। सरकार ने हाल ही में सभी डाक घरों को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोडने का निर्णय लिया है।

 


डाक विभाग तथा बैंकों के बीच इंटरओप्रेबल कोर बैंकिंग सुविधा होने से उपभोक्ताओं को काफी फायदा मिलेगा, जिसके साथ डाक घरों में एटीएम और आनलाइन राशि ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। कोर बैंकिंग तथा इंटरओप्रेबल सेवा शुरु होने से कोई भी खाताधारक चाहे वह किसी बैंक का हो या डाक घर का खाताधारक वह देश के किसी भी डाकघर से राशि निकलवा सकता है और जमा भी करवा सकता है। किसी भी बैंक का उपभोक्ता अपने खाते में किसी भी डाकघर में जाकर अपनी राशि को जमा करवा सकता है।

यह भी जानिए

Haryana News हरियाणा में किसानों को नकली बीज देने वाले रैकेट का खुलासा, किए अहम खुलासे

कोर बैंकिंग सिस्टम होने से ग्रामीण आंचल के उन लोगों को फायदा पहुंचेगा, जिन्हें राशि जमा करवाने तथा निकलवाने के लिए शहर की तरफ रूख करना पड़ता है। ग्रामीण आंचल में डाक विभाग की सेवा उपलब्ध है, जिसका फायदा उपभोक्ता उठा सकते हैं।

यह भी जानिए

Haryana Rain Update हरियाणा में दो और तीन मार्च को भारी बारिश के आसार, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी


कोर बैंकिंग तथा इंटरओप्रेबल सेवा शुरु होने से कोई भी खाताधारक चाहे वह किसी बैंक का हो या डाक घर का खाताधारक वह देश के किसी भी डाकघर से राशि निकलवा सकता है और जमा भी करवा सकता है। इससे ग्रामीण आंचल के उपभोक्ताओं को फायदा है। इससे उपभोक्ताओं के समय की बचत होगी।

--संगीता, पोस्टमास्टर, मुख्य डाकघर जींद।