Haryana News अब सड़कों पर नही दिखेंगे आवारा पशु, सरकार ने तैयार की नई योजना

कृषि मंत्री ने कहा कि बेसहारा पशुओं की वजह से किसानों को तमाम तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ती है और साथ ही इनकी वजह से हर रोज सड़क दुघर्टना भी हों रही है. इस समस्या के समाधान हेतु गंभीरता से विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं के संबंध में प्रदेश सरकार ने कानून भी बनाया हैं लेकिन लोग गायों को घर पर रखने की बजाय सड़कों पर छोड़ रहे हैं. आमजन के सहयोग से ही इस समस्या से और जल्द निपटा जा सकता है.
यह भी जानिए
Haryana News हरियाणा में किसानों के माथे पर सलवट, सता रही सरसों फसल की चिंता
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गोवंश व अन्य बेसहारा पशुओं के लिए हमारी सरकार ने बहुत से कदम उठाए हैं. हमारी सरकार ने गौ सेवा आयोग का गठन किया और 4.5 लाख गौवंश को गौशालाओं में भेजा गया. इसके अलावा सरकार ने एक ऐसी नीति बनाई है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति या संस्था 1000 रुपए प्रति एकड़ प्रति वर्ष के तहत जमीन लेकर गौशाला संचालित कर सकता हैं.
यह भी जानिए
हरियाणा में छाए रहेंगे बादल, हवाएं कराएंगी सर्दी का अहसार, जानिए कब होगा मौसम परिवर्तनशील
प्रदेश में 600 गौशाला
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 600 गौशाला हैं और इनमें 4.5 लाख गौवंश को रखा गया है. उन्होंने बताया कि साल 2014 से 2022 के दौरान गौशालाओं का बजट दोगुना किया गया है. पंचकूला में स्थापित गौशाला में गोबर से खाद बनाने के काम के साथ-साथ नेचुरल पेंट बनाने का भी काम किया जा रहा है. सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि बेसहारा पशुओं के रखरखाव के लिए सरकार तो प्रयास कर रही है लेकिन चारा इत्यादि देने के लिए लोगों को भी आगे आना चाहिए.