home page

HPSC में नई भर्ती, वेटरनरी सर्जन के 340 पदों पर इस तारीख तक कर सकते ऑनलाइन आवेदन

HR BREAKING NEWS, HISAR हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर का मामला चर्म पर होते हुए नई भर्ती “वेटरनरी सर्जन’ (veterinary surgeon) का विज्ञापन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जो 24 नवंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक लिए जाएंगे। बुधवार देर शाम 340 वेटरनरी सर्जन के पदों
 | 
HPSC में नई भर्ती, वेटरनरी सर्जन के 340 पदों पर इस तारीख तक कर सकते ऑनलाइन आवेदन

HR BREAKING NEWS, HISAR हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर का मामला चर्म पर होते हुए नई भर्ती “वेटरनरी सर्जन’ (veterinary surgeon) का विज्ञापन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जो 24 नवंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक लिए जाएंगे। बुधवार देर शाम 340 वेटरनरी सर्जन के पदों के लिए 08/2021 के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।

अभी प्रदेश में HPSC भर्ती की हर पहलू पर जांच चल रही है। इसी बीच HPSC द्वारा भर्ती को निकालना बड़ा ही चौंकाने वाला है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि पात्र इस भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो मंगलवार देर रात खत्म हो गया। नाेटिफिकेशन के अनुसार, 24 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

340 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें जनरल के लिए 181, एससी के लिए 71, बीसीए के लिए 36, बीसीबी के लिए 18 और ईडब्ल्यूएस के लिए 34 पद तय किए गए हैं। मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या बोर्ड से बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हस्बैंडरी किया हुआ हो। हिंदी का ज्ञान हो।

पीएचडी और मास्टर डिग्री वाले को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। आवेदन के लिए 22 से 42 आयु वर्ग होनी चाहिए। 10वीं के सर्टिफिकेट के अनुसार आयु मान्य होगी। जनरल पुरुष पात्रों के लिए 1 हजार रुपए, महिला पात्रों के लिए 250 रुपए, एससी के 250, बीसीबी के लिए 250, बीसीए के लिए 250, ईडब्ल्यूएस के लिए 250 रुपए आवेदन फीस तय की गई है।

सभी प्रकार के फिजिकल हैंडीकैप के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन करते समय आवेदक का फोटाे, आवेदक का हस्ताक्षर, शैक्षणिक डाॅक्यूमेंट, जाति प्रमाण पत्र, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, इंडियन वेटरनरी से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, विभाग से एनओसी और विशेष प्रमाण पत्र (खेल, आयु छूट व अन्य) को स्कैन करके लगाना होगा।

News Hub