home page

UP हरियाणा के बीच चलेगी हाई स्पीड ट्रेन, यहां बनेंगे 15 नए स्टेशन

UP new railway line :हाल ही में सरकार ने यूपी और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए हाई स्पीड ट्रेन को चलाया जाने वाला है। इसकी वजह से यातायात सुविधा में भी बेहतरी देखने को मिलेगी। यहां पर 15 नए स्टेशन का निर्माण होने वाला है। इसके अलावा रोजगार के भी नए नए मौके बनने वाले हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
UP हरियाणा के बीच चलेगी हाई स्पीड ट्रेन, यहां बनेंगे 15 नए स्टेशन

HR Breaking News (Up new railway line)। यूपी और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के फैसले लिये जा रहे हैं। अब यहां पर एक और नई रेलवे लाइन (new railway line) को डेवलप किया जाने वाला है। इस नई रेलवे लाइन के बनने की वजह से यहां पर लोगों को काफी लाभ होने वाला है। खबर में जानिये कि ये नई रेलवे लाइन किन 15 स्टेशनों से होकर गुजरने वाली है।

 

 

अलाइनमेंट को मिली मंजूरी

गाजियाबाद में ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (EORC) का रूट अलाइनमेंट फाइनल कर दिया गया है। कॉरिडोर को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) के आउटर में भी तैयार किया जाने वाला है।

आउटर में बनाने का कारण

पहले इसे शहर की ओर बनाने की तैयारी चल रही थी। हालांकि बैठक में तर्क पैश किया गया कि आबादी की वजह से कॉरिडोर के निर्माण में अड़चनें आ सकती हैं। ऐसे में इसे आउटर में बनाना ज्यादा बेहतर साबित होगा।

फिजिबिलिटी रिपोर्ट होगी तैयार

ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (Eastern Orbital Rail Corridor) को लेकर लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कॉरिडोर का अलाइनमेंट फाइनल कर दिया गया है। अब इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के निर्देश जारी कर दिया गया है।

रेल कॉरिडोर की ये होगी लंबाई

ईओआरसी (EORC) प्रोजेक्टर को हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 135 किलोमीटर तक की है। यूपी में 87 किलोमीटर है जबकि हरियाणा में इसका हिस्सा 48 किलोमीटर तक का रहने वाला है।

ये होगा कॉरिडोर का रूट

ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (Eastern Orbital Rail Corridor) हरियाणा के पलवल से सोनीपत तक जाने वाला है। इसके बीच में बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, सोनीपत, फरीदाबाद आने वाले हैं।

इतने स्टेशन है प्रस्तावित

कॉरिडोर में कुल 15 स्टेशन को प्रस्तावित किया जा चुका है। इसमें 9 यूपी और 6 हरियाणा में रहने वाले हैं। यूपी में न्यू खेखड़ा रोड, बड़ागांव, मनौली, न्यू डासना, सुखानापुर, रजतपुर, शम्सुद्दीनपुर, बिसाइच और गुनपुरा को शामिल किया गया है। जबकि हरियाणा के स्टेशन में मल्हा मजारा, जाथेरी, भैएरा बाकीपुर, छांयसा, जवान और फतेहपुर बिलौच शामिल है।

इतनी होगी ट्रेन की स्पीड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तो ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (Eastern Orbital Rail Corridor) पर पैसेंजर ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रतिघंटे और फ्रेट ट्रेन की स्पीड अधिकतम 100 किमी प्रतिघंटा रहने वाली है।

कॉरिडोर के बनने का लाभ

इस नए मेट्रो कॉरिडोर (New Metro Corridors) के बनने की वजह से दिल्ली एनसीआर की रोड और रेल ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इसके अलावा हरियाणा और यूपी के कई लॉजिस्टिक हब के साथ यह लिंक किया जाएगा। बागपत, गाजियाबाद, नोएड से बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलने वाली है।

जेवर एयरपोर्ट से लिंक होगा रूट

इस नए मेट्रो रूट (new metro routes) को जेवर एयरपोर्ट से भी लिंक किया जाने वाला है। इसके लिए चोला से लेकर रुंधी तक 98.8 KM की नया रेलवे ट्रैक बिछाने की प्लानिंग की जा रही है। इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है। चोला से दनकौर के बीच इसे कनेक्ट करने की योजना है।

नमो भारत से जुड़ेगा कॉरिडोर

जेवर एयरपोर्ट के साथ ही ईओआरसी कॉरिडोर को दिल्ली-मेरठ नमो भारत (Delhi-Meerut Namo India) के कॉरिडोर को दुहाई के पास कनेक्टिविटी दी जाने वाली है। इसकी वजह से हरियाणा जाने के लिए आसानी हो।