home page

Hotel Room : काम का बहाना बना रूम में जा पहुंची लड़की, माँ बाप खेत में कर रहे थे इंतज़ार

माता पिता खेत में काम करने के लिए बेटी का इंतज़ार करते रहे पर बेटी काम का बहन ा बना जा पहुंची रूम में, और फिर जो हुआ, उसे देख माँ बाप ने कर दिया ये काम 

 | 
Love Story

HR Breaking News, New Delhi : : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) में एक युवक को प्रेमिका के घर जाना भारी पड़ गया। जानकारी होने पर प्रेमिका के घर वालों ने उसे दबोच लिया। जबकि प्रेमिका की जमकर पिटाई की। इसके बाद ये खबर गांव में आग की तरह फैल गई। फिर गांव वालों ने दोनों की गांव के ही मंदिर में शादी करा दी। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।

पड़ोसी हैं युवक और युवती

घटना मिर्जापुर के थाना रामगढ़ क्षेत्र की है। यहां के एक गांव में रहने वाले युवक का पड़ोस में ही रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग है। दोनों चोरी छिपे मिलते थे। बताया जा रहा है कि युवती अपने माता-पिता के साथ खेत पर काम करने के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में प्रेमी ने उसे रोक लिया। काम पर जाने से मनाकर दिया। वहीं युवती भी वापस घर आ गई।

Bank News : कॉल करके लड़की पूछती है पैन कार्ड का नंबर, और फिर तुरंत अकाउंट हो जाता है खाली

घर लौटे मां-बाप ने दोनों को पकड़ लिया

इसके बाद प्रेमी भी प्रेमिका के घर पहुंच गया। वहीं युवती के काम पर नहीं आने से नाराज होकर उसके माता-पिता भी लौटकर घर आ गए, लेकिन घर पहुंच कर उनके होश उड़ गए। बेटी और युवक को एक साथ देख लिया। परिवार वालों ने प्रेमिका की जनकर पिटाई लगाई। युवक को भी पीटा, लेकिन वह परिवार वालों से उलझ गया।

हंगामा होते देख प्रधान मौके पर पहुंचा, किया फैसला

देखते ही देखते घर के बाहर लोग जमा हो गए। ग्राम प्रधान भी आ गया। उसने दोनों पक्षों में सुलह कराई। वहीं प्रेमी और प्रेमिका शादी करने की जिद पर अड़ गए। इस पर गांव वालों ने दोनों की गांव के ही मंदिर में शादी करा दी। वहीं रामगढ़ थाना प्रभारी अरुण दुबे ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। यदि कोई शिकायत आती है तो जांच की जाएगी।

Income Tax Return : ले रखा है होम लोन तो ऐसे बचाएं टैक्स, अपनाएं ये टिप्स