Husband cheating : पत्नी को मन्दिर में छोड़, मेहबूबा को बाइक पर घुमाने गया पति

HR Breaking News, New Delhi : UP के रामपुर (Rampur) में पति, पत्नी और वो का मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी पत्नी को मंदिर में पूजा करने के लिए छोड़कर प्रेमिका (Extramarital affair) को बाइक पर घुमा रहा था। इसके बाद पत्नी ने पति को पकड़ कर चप्पलों से धुन डाला। बीच रास्ते पति की धुनाई का नजारा देख मौके पर भीड़ जमा हो गई।
पति का हुआ बुरा हाल :
Love affair : लड़के का था साली से अफेयर तो साढ़ू को चल गया पता, अब हो गया काण्ड
UP से ये अनोखा मामला सामने आया है जहाँ एक पति पत्नी मंदिर में पूजा कर रहे थे तो पति पूजा को बीच में छोड़ कर उठ कर चला गया और बोला के में 2 मिनट में आता हूँ पर जब पति काफी देर तक नहीं आया तो पत्नी भी घर के लिए निकल गयी और फिर उसने पति को किसी महिला के साथ बाइक पर रोमांटिक अंदाज़ (Extramarital affair) में देखा और बाइक रुकवा कर पति को वहीं पर सूत दिया |
रिपोर्ट के मुताबिक , पति पत्नी दोनों मंदिर में जलाभिषेक कर रहे थे तो अचानक ही पति के पास फोन आया और वो उठकर चला गया और जाते जाते बोल गया की वो जल्दी वापिस आएगा और पत्नी उसका वहीं पर इंतज़ार करे पर पति काफी समय तक मंदिर में वापिस नहीं आया |
पत्नी पैदल जा रही थी वापिस :
Love affair : लड़के का था साली से अफेयर तो साढ़ू को चल गया पता, अब हो गया काण्ड
जब पत्नी अपने पति का काफी समय तक इंतज़ार करती रही और वो वापिस नहीं आया तो पत्नी ने पैदल ही घर वापिस जाने का फैसला लिया और वो मंदिर से घर के लिए निकल गयी, जब वो रस्ते में जा रही थी तो उसे लगा की उसका पति किसी गैर महिला (Extramarital affair) के साथ बाइक पर रोमांटिक अंदाज़ में जा रहा है तो उसने बिका रुकवाई और बिना कुछ सोचे समझये या बिना कोई सवाल किये पति के ऊपर धावा बोल दिया |
पिटता देख प्यार ने छोड़ा साथ :
जब बाइक पर बैठे पति को उसकी पत्नी पीट रही थी तो ये नज़ारा देख वो महिला वहां से नो दो ग्यारह हो गयी वो अपने लवर (Extramarital affair) के लिए एक पल भी न रुकी | वहां जमी भीड़ ने ये नज़ारा देखा |
Love affair : लड़के का था साली से अफेयर तो साढ़ू को चल गया पता, अब हो गया काण्ड