home page

Income Tax : आयकर में छूट के बाद employees को एक और बड़ा तोहफा, करोड़ों कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

Income Tax :केंद्र सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक लगातार कर्मचारियों और आम जनता के हित में लगातार बड़े फैसले ले रहे है। केंद्र सरकार ने 1 फरवरी को साल 2025 का सालाना बजट (union Budget) पेश किया है। इस बजट में केंद्रीय वित्तमंत्री ने इनकम टैक्स में राहत देकर आम आमदी को बड़ी छुट देने का काम किया है। वहीं, दुसरी ओर भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में आयोजित अपनी सालाना बैठक में रेपो रेट में कटौती करके बड़ी राहत देने का काम किया है। अब कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार टैक्स छूट (Income Tax) के बाद एक और बड़ा तोहफा दे रही है।
 | 
Income Tax : आयकर में छूट के बाद employees को एक और बड़ा तोहफा, करोड़ों कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

HR Breaking News (Income Tax Update) । साल 2025 में सभी कर्मचारियों और टैक्सपेयर्स (taxpayers) के लिए बहुत खुशहाल साबित होने जा रहा है। इस साल की शुरुआत में ही केंद्र सरकार ने मिडिल क्लास (tax limit for Middle class) को टैक्स में राहत प्रदान करके बहुत बड़ा फैसला लिया है। वहीं, इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी सालाना बैठक में रेपो रेट (Repo rate) पर अहम फैसला लेने लोन लेने के वालों को राहत प्रदान की है। रेपो रेट की दरों में कटौती होने से सबसे ज्यादा फायदा सैलरीड क्लास (Employees) को हुआ है। इसके बाद अब आम आदमी और कर्मचारियों को ईपीएफओ भी बड़ी राहत देने जा रहा है।

 

 

 


बैठक में होगा फैसला कर्मचारियों के लिए अहम फैसला


ईपीएफओ कर्मचारियों (employees) को लेकर हर साल बैठक का आयोजन करता है। इस बार ईपीएफओ की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक (Central Board of Trustees meeting) आगामी 28 फरवरी को होने जा रही है। इस बैठक में कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं में ईपीएफओ बढ़ोतरी कर सकता है। ईपीएफओ (EPFO) एक सरकारी संस्था है। यह देश के सभी प्राइवेट कर्मचारियों को जरुरी सुविधाएं प्रदान करती है। ईपीएफओ की इस बैठक में पीएफ पर मिलने वाले ब्याज पर बड़ा फैसला हो सकता है। 


अगले हफ्ते होगी समीक्षा बैठक 


ईपीएफओ की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक से पहले EPFO की निवेश समिति और खातों की समीक्षा (review of accounts) समिति होती है। इस बैठक में समिति ब्याज दरों को लेकर आकलन करती है। पीएफ की ब्याज दरों में बढ़ोतरी से पहले ईपीएफओ आंतरिक स्तर पर कई बैठकों का आयोजन करता है। 


पीएफ के ब्याज दरों में होगी बढ़ोतरी


ईपीएफओ की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में कर्मचारियों की पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की दरों (PF interest Rate) में बढ़ोतरी कर सकता है। ईपीएफओ की यह बैठक फरवरी महीने के अंत में होने जा रही है। कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) 2024-25 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) जमा राशियों पर ब्‍याज दर 8% से ऊपर बनाए रख सकता है। सूत्रों के मुताबिक, यह दर पिछले साल के 8.25% के आसपास हो सकती है। इस समीक्षा के बाद एक ऐसी ब्‍याज दर तय की जाएगी जिससे भविष्‍य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्‍त कोष उपलब्ध रहे।

 

 

 

पीएफ क्लेम और सेटलमेंट में होगी बढ़ोतरी


ईपीएफओ को इस वितवर्ष में अच्छा रिटर्न (Return on PF) प्राप्त हुआ है। इसी के साथ ईपीएफओ के ग्राहकों में भी ईजाफा हुआ है। इस साल पीएफ (PF) क्लेम के सेटलमेंट में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, EPFO ने 2024-25 में अब तक 50.8 मिलियन (5.08 करोड़) क्लेम का सेटलमेंट किया है, जिनकी कुल राशि 2.05 लाख करोड़ रुपये है। यह आंकड़ा 2023-24 के 44.5 मिलियन (4.45 करोड़) क्लेम और 1.82 लाख करोड़ रुपये सेटलमेंट की तुलना में अधिक है।

 

दूसरी छमाही में मिलता है पैसा


ईपीएफओ हर साल अपनी सिफारिश वित्त मंत्रालय को भेजता है, जिसके अनुमोदन के बाद इसे औपचारिक रूप से अधिसूचित किया जाता है। इसके बाद यह ब्‍याज पीएफ खाताधारकों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है. आमतौर पर यह प्रक्रिया वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में पूरी होती है। ईपीएफओ (EPFO) के तहत 6.5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स आते हैं, जो इस फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर इस साल भी ब्‍याज दर 8.25% रहती है, तो यह लाखों नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत की खबर होगी।