home page

India Railways की बड़ी सौगात, ट्रेन टिकट में मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट, करना होगा ये काम

Indian Railway :भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। रेलवे में हर रोज लाखों यात्री सफर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप रेलवे में सफर करते समय जिस टिकेट (Ticket Booking Discount) की बुकिंग करते हैं, उसपर 20 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं। जी हां, इंडियन रेलवे ने हाल ही में लोगों को एक बड़ी सौगात दे दी है। रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बस आपको ये काम करना होगा। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल।

 | 
India Railways की बड़ी सौगात, ट्रेन टिकट में मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट, करना होगा ये काम

HR Breaking News (Indian Railway Update)। भारतीय रेलवे ने हाल ही में ट्रेन टिकट से जुड़े एक नियम में बड़ा बदलाव किया है। अब बस एक छोटा सा  काम करने पर ही ट्रेन टिकेट की कीमत के ऊपर 20 प्रतिशत तक की छूट पाई जा सकती है।

 

यानी अगर कोई ट्रेन टिकट (Train Ticket 20 percent discount) 100 रुपये की है तो इस तरीके को अपनाने के बाद वहीं टिकेट मात्र 80 रुपये की हो जाएगी। ये यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात बनकर सामने आ रही है। खबर में जानिये कि आप रेलवे की इस सुविधा का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

 


यहां पर मिलेगी सुविधा


यात्रियों को यह सुविधा सिर्फ IRCTC रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप के जरिए ही मिलने वाली है। ऐप में डैशबोर्ड से "ट्रेन" विकल्प पर टैप करने के बाद "फेस्टिवल राउंड ट्रिप" (Festival Round Trip) विकल्प का चयन करना होगा। योजना का विवरण और नियम-शर्तें स्क्रीन पर दिखाई देने वाली है। इनको ध्यान से पढ़कर कन्फर्म करना काफी ज्यादा जरूरी है।


इस अवधि के बीच मिलेगा लाभ


भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन (Indian Railway Festival Season Discount) के दौरान यात्रियों को एक बड़ी राहत दे दी है। बता दें कि 13 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच आने-जाने की टिकट बुक करने पर वापसी टिकट के किराए पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलने वाली है। रेलवे की ये सुविधा IRCTC (IRCTC Latest Update) रेल कनेक्ट ऐप से राउंड ट्रिप विकल्प चुनकर आसानी से प्राप्त की जा सकती है।


इन बुकिंग पर ही होगा लाभ


अगर चयनित ट्रेन पर "CNF" (कन्फर्म) उपलब्ध होती है तो ही बुकिंग (Train Ticekt Booking) की जा सकती है। आने और वापसी दोनों यात्राओं के लिए यात्री विवरण दर्ज किया जाना जरूरी होगा।

पहली बुकिंग पूरी होने के बाद PNR में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। सफल पेमेंट के बाद आगे की यात्रा का PNR जनरेट (PNR Genration) होने वाली है। इसके साथ ही "बुक रिटर्न जर्नी (20 प्रतिशत छूट)" का विकल्प भी दिखाई देने वाला है।

त्योहारी सीजन में दी खुशखबरी


त्योहारी सीजन करीब आ रहा है। ऐसे में रेल विभाग ने भी यात्रियों को ट्रेन टिकट में छूट दी जा रही है। रेलवे की यह स्कीम त्योहारों के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत होने वाली है। क्योंकि न सिर्फ बुकिंग (Train ticket Booking) आसान होगी बल्कि किराए में बचत भी होगी। जोकि यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात बनकर सामने आ रही है।


इस तरह करें टिकेट की बुकिंग

  • IRCTC रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप (Indian railway mobile app) को ओपन करें और डैशबोर्ड होम पेज से 'ट्रेन' के ऑप्शन पर टैप करें।
  • ट्रेन पेज पर, 'फेस्टिवल राउंड ट्रिप' विकल्प पर क्लिकन करना होगा।
  • योजना का विवरण नियम व शर्तों के लिंक के साथ आने वाली है।
  • सभी जानकारी ध्यान को ध्यान से पढ़ने के बाद इस योजना के तहत बुकिंग जारी रखने के लिए पुष्टि करें।
  • आगे की यात्रा के लिए सिर्फ 13 अक्टूबर 2025 और 26 अक्टूबर 2025 के बीच ट्रेन को सर्च करें।
  • अपनी ट्रेन (Train Number) को सर्च करने के बाद कैटेगरी का चयन करें।
  • बुकिंग के लिए तभी आगे बढ़ें जब आगे की यात्रा अवधि के भीतर यात्रा के लिए 'CNF' दिखाई दे।
  • आने और वापसी दोनों यात्राओं में यात्रा करने वाले यात्रियों का विवरण दर्ज करें।
  • आगे का पीएनआर (PNR No.) बुक होने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।
  • फिर 'भुगतान के लिए आगे बढ़ें' पर टैप करें।