KMP की सड़क होगी चकाचक, 53 किलोमीटर का सफर होगा सुहाना, 48 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
KMP - हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि केएमपी एक्सप्रेसवे के मानेसर से पलवल तक के 53 किलोमीटर हिस्से की मरम्मत का काम सोमवार को शुरू हो गया है। इस सुधार कार्य पर लगभग 48 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे... इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (KMP) केएमपी एक्सप्रेसवे के मानेसर से पलवल तक के 53 किलोमीटर हिस्से की मरम्मत का काम सोमवार को शुरू हो गया है। इस सुधार कार्य पर लगभग 48 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
यह कार्य उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत है जो लंबे समय से इसकी मरम्मत का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इससे उन्हें बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी। इसका लक्ष्य छह महीने में पूरा होना है, और उम्मीद है कि यह क्षेत्र की औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति प्रदान करेगा।
हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (Haryana State Industrial Infrastructure Development Corporation) ने कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के 53 किलोमीटर के हिस्से की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।
उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह के निर्देशों पर यह पहल की गई है, क्योंकि गड्ढों के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। मरम्मत कार्य के तहत, एक्सप्रेसवे को दुरुस्त करने के अलावा, अवैध कटों को बंद किया जाएगा और बैरियर तथा रेलिंग को ठीक किया जाएगा। मंत्री लगातार एचएसआईआईडीसी अधिकारियों से कार्य की प्रगति की रिपोर्ट ले रहे हैं।
हादसों से बचाव होगा-
इस एक्सप्रेसवे पर मानेसर से पलवल के बीच की हालत सात साल से खराब है। कई जगह तो सड़क बैठ चुकी है। तारकोल से बनी सड़क में परतें उखड़ चुकी हैं। एक्सप्रेसवे पर मानेसर से पलवल तक 20 से अधिक अवैध कटों को बंद किया जाएगा। सबसे अधिक परेशानी नूंह जिले में है। अवैध कटों की वजह से कहीं से भी वाहन एक्सप्रेसवे पर चढ़ जाते हैं। इससे रोजाना वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। एक्सप्रेसवे की मुख्य सड़क में जगह-जगह बड़े गड्ढे भी बने हुए हैं। रात के अंधेरे में कई बार गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाते हैं।
गुरुग्राम (gurugram) सीमा में भी कई जगह बड़े गड्ढे बने हुए हैं। अब इसकी मरम्मत होने से जहां सफर सुगम होगा, वहीं हादसों से बचाव होगा।
आवागमन और सुगम होगा-
एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत करने के बाद वाहनों की रफ्तार बढ़ेगी। लंबी दूरी तय करने वाले वाहन चालकों को कई बार झपकी आ जाती है। इससे भी हादसा हो जाते है। इसे ध्यान में रखकर एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह पीली पट्टियां भी बनाई जाएंगी। जहां पर हल्का मोड़ है, वहां से कुछ मीटर पहले साइनेज बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
एचएसआईआईडीसी (HSIIDC) के उप महाप्रबंधक, अरुण गर्ग के अनुसार, केएमपी एक्सप्रेसवे के मानेसर से पलवल तक 53 किलोमीटर के हिस्से में मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह पहल उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह (Industries Minister Rao Narbir Singh) के निर्देशों पर की जा रही है। श्री गर्ग ने बताया कि यह कार्य अगले छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद एक्सप्रेसवे की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार आएगा।
