home page

UP के 29 गांवों में होगा भूमि का अधिग्रहण, रेलवे नेटवर्क होगा मजबूत, लोगों को मिलेगा मुआवजा

Railway line Update : यूपी में अब रेलवे की गति को तेज करने के लिए रेलवे विभाग ने काम की गति को तेज कर दिया है। अब प्रदेश के रेलवे नेटवर्क को मजबूत बनाने पर गौर किया जा रहा है। इस नई रेलवे लाइन को बिछाने के लिए यूपी के 29 गांवों में भूमि का अधिग्रहण (acquisition of land) किया जाएगा। इस नई रेलवे लाइन बिछाए जाने से आसान यात्रा का रास्ता खुल सकेगा।

 | 
UP के 29 गांवों में होगा भूमि का अधिग्रहण, रेलवे नेटवर्क होगा मजबूत, लोगों को मिलेगा मुआवजा

HR Breaking News : (Railway line) यूपी के कई हिस्सों में इस समय में रेलवे नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। अब हाल ही में प्रदेश के रेलवे सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए योगी सरकार लगातार महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है।

 

अब यूपी में जल्द ही एक नई रेलवे लाइन बिछाई जानी है और इस रेलवे लाइन (New railway line update) के बिछाए जाने से लाखों लोगों के लिए रास्ता सुगम हो सकेगा और इसके लिए लोगों को बंपर मुआवजा दिया जाएगा।

 

इतनी जमीन की जाएगी अधिग्रहित


दरअसल, बता दें कि सोनभद्र के चोपन और मिर्जापुर के चुनार के बीच रेलवे मार्ग का दोहरीकरण (doubling of railway track) का काम तेजी से चल रहा है, जो इस क्षेत्र के यातायात को बेहतर बनाएगा। इसके लिए सोनभद्र जिले की तीन तहसीलों के 29 गांवों से जमीने ली जाएगी और इन 29 गांवों की जमीनों से लगभग 31 हेक्टेयर ज़मीन अधिग्रहित की जाएगी। बता दें कि इन गांवों में रॉबर्ट्सगंज तहसील के 24 गांव, घोरावल तहसील के 3 गांव और ओबरा तहसील के 2 गांव को शामिल किया गया है।

भूमि अधिग्रहण के लिए चिह्नित हुए ये गांव


इसके लिए रेलवे द्वारा सर्वेक्षण के बाद, भूमि अधिग्रहण का प्रोसेस (land acquisition process) शुरू हो चुका है और इस कार्य को खास भूमि अध्याप्ति अधिकारी मिर्जापुर के जरिए पूरा किया जाने वाला है। सर्वेक्षण में जिन गांवों की भूमि को अधिग्रहण के लिए चिह्नित किया है, उन गावों में रॉबर्ट्सगंज तहसील के दुलुरु, बगही, बसवा निस्फ, महुलिया, घुवास कलां, घुवास खुर्द, कूरा, मुड़िलाडीह, सलखन, और अन्य गांव का नाम शामिल है। इसके साथ ही घोरावल और ओबरा तहसील के भी कुछ गांव को भी इसमे शामिल किया गया है।


तैयार हुआ इतना बजट


बता दें कि रेलवे लाइन (Railway line project) की यह परियोजना लंबे समय से चल रही मांग का ही एक हिस्सा है, इस परियोजना को अगस्त 2022 में रेलवे द्वारा मंजूरी दी गई थी। बजट के तौर पर इसके लिए कुल 1424 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था, इस परियोजना में सोन नदी पर बनने वाले 1128 मीटर लंबे पुल का निर्माण (construction of long bridge) भी शामिल किया गया है। लागत की बात करें तो इस पुल की लागत तकरीबन 230।30 करोड़ रुपये है।

इतने समय में पूरा हो जाएगा मकसद


रेलवे का मकसद है कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना (UP Railway Project) को 2027 तक पूरा किया जा सकें और इसका सीधा फायदा तकरीबन 25 लाख लोगों को मिलेगा। रेलवे विभाग ने रेलवे लाइन बिछाने को लेकर काम की गति को तेज कर दिया है, और अब इसे वक्त से पहले पूरा करने की कोशिश की जा रही है। यूपी में नई रेलवे लाइन का निर्माण और दोहरीकरण प्रदेश के परिवहन नेटवर्क को बेहतर बनाने के साथ ही यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा देगा ।