3 बच्चों की मां की Love Story, पहले ब्वायफ्रेंड और फिर उसके दोस्त से बनाए संबध, ऐसे हुआ अंत
प्यार कब हवस में बदल जाता है इसका पता भी नहीं चलता, इनकी कहानी प्यार नहीं बल्कि Lust से भरी हुई है और ऐसी कहानी का खौफनाक अंत होना लाज़मी है।
HR Breaking News, New Delhi : गुजरात के वडोदरा में एक महिला का मर्डर हुआ है. महिला तीन बच्चों की मां थी. पति से दूर रहते हुए उसे एक गैरमर्द से प्यार हो गया. थोड़े ही दिनों बाद उसका दिल अपने प्रेमी के दोस्त पर आ गया. उसे नहीं पता था कि वो किस खतरनाक रास्ते से गुजर रही है. आखिर में इस प्रेम त्रिकोण का अंत बेहद भयंकर हुआ. पति को छोड़कर एक साथ दो-दो मर्दों से अवैध संबंधों की वजह से जिस महिला की जान गई, उसका नाम चमेली था. दोनों प्रेमियों ने मिलकर चमेली की हत्या कर दी.
वडोदरा पुलिस ने इस घटना से संबंधित दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. दोनों आरोपियों के नाम अजय यादव और उदय शुक्ला है. इन दोनों ने चमेली की हत्या कर उसका शव पदमला गांव की मिनी नदी के पुल से नीचे फेंक दिया था. सख्ती से की गई पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है.
चमेली एक शादीशुदा महिला था. उसके तीन बच्चे हैं. वह पति से अलग रह रही थी. इस दौरान उसके अजय यादव से पहचान हुई. यह पहचान प्यार में तब्दील हो गया. दिसंबर से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे. अजय मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उसके घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी थी. इसलिए वह चमेली को छोड़ कर शादी करने गांव चला गया. इस बात को लेकर चमेली और अजय के बीच खूब झगड़ा हुआ.
प्रेमी करने गया शादी, महिला उसके शादीशुदा दोस्त से संबंध बना बैठी
अजय के जाने के बाद चमेली का संबंध अजय के दोस्त उदय शुक्ला से जुड़ गया. उदय शादीशुदा था. लेकिन चमेली उस पर शादी करने के लिए दबाव डालने लगी. उदय अपनी पत्नी और परिवार को छोड़ना नहीं चाहता था. उसकी रुचि सिर्फ चमेली के जिस्म से खेलने में थी. लेकिन चमेली शादी के लिए अड़ चुकी थी. ऐसे में उदय को चमेली से पीछा छुड़ाना था. इधर अजय भी शादी करके लौट चुका था. उदय ने अजय को पूरी कहानी बताई. फिर दोनों दोस्तों ने मिलकर चमेली का रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसके लिए 17 फरवरी की तारीख तय की गई.
उदय शुक्ला चमेली को अपनी बाइक पर बैठा कर पदमला गांव के मिनी नदी के पुल पर ले आया. वहां अजय यादव पहले से ही इंतजार में खड़ा था. इसके बाद दोनों दोस्तों ने मिलकर चमेली का गला दबाया और उसके शव को पुल के नीचे फेंक दिया. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए. पुलिस ने जब शव बरामद किया तो पहचान के लिए उसकी तस्वीर आसपास की बस्तियों में दिखाई गई.
ऐसे पुलिस ने पता लगाया, कैसे अजय-उदय ने चमेली को ठिकाने लगाया
इसी दौरान पुलिस को बरामद हुए महिला के शव से जुड़ी जानकारियां मिली. पुलिस उन जानकारियों के आधार पर महिला के घर पहुंची. घर पर कोई नहीं था. आसपास जांच और पूछताछ के बाद पता चला की मृतक महिला का नाम चमेली था. चमेली के घर से उसका पहचान पत्र बरामद हुआ. तभी पुलिस को यह जानकारी मिली कि वह अजय यादव नाम के शख्स के साथ लिव इन में रह रही थी.
पुलिस ने अजय की खोज शुरू की तो पता चला कि वह भी चार दिनों से लापता है. इसके बाद अजय को खोज कर पकड़ लिया गया. अजय से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बकनी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने अजय यादव और उदय शुक्ला को अरेस्ट कर लिया और हत्या का केस दर्ज कर लिया.