home page

LPG Cylinder Price Down : गैस सिलेंडर के दामों में तगड़ी कटौती, 350 रुपये हुआ सस्ता

LPG Cylinder Price Down : आम जनता के लिए राहत की खबर। दरअसल गैस सिलेंडर के दामों में तगड़ी कटौती की गई है। फिलहाल गैस सिलेंडर 350 रुपये सस्ता हुआ है...

 | 

HR Breaking News, Digital Desk- देश की राजधानी दिल्ली से लेकर चेन्नई तक महानगरों में गैस सिलेंडर के दाम अपडेट हो गए हैं. जहां तक घरेलू गैस सिलेंड की कीमत की बात है तो चारों महानगरों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. वहीं दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार तीसरे ​महीने गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट में बीते कुछ समय से गैस और क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट देखने को मिली है.

उसके बाद भी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम मार्च के बाद से जस के तस बने हुए हैं. जबकि कर्मशियल गैस सिलेंडर की कीमत में तब से बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं आखिर आपको घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कितने चुकाने होंगे.

कर्मशियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता-
- पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो इसमें लगातार तीसरे महीने गिरावट देखने को मिली है.
- देश की राजधानी दिल्ली में कर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम में 83.5 रुपये की गिरावट आई है और दाम 1773 रुपये हो गए हैं. मई के महीने में दाम 1856.50 रुपये थे.
- कोलकाता में कर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम में 85 रुपये की गिरावट आई है और दाम 1725 रुपये हो गए हैं. मई के महीने में दाम 1960.50 रुपये थे.
- मुंबई में कर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम में 83.5 रुपये की गिरावट आई है और दाम 1773 रुपये हो गए हैं. मई के महीने में दाम 1808.50 रुपये थे.

- चेन्नई में कर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम में 84.5 रुपये की गिरावट आई है और दाम 1937 रुपये हो गए हैं. मई के महीने में दाम 2021.50 रुपये थे.

तीन महीने में कितना सस्ता हो गया कमर्शियल सिलेंडर-
- तीन महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है.
- दिल्ली में तीन महीने में 346.5 रुपये की गिरावट आ चुकी है. मार्च के महीने में कर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम 2119.50 रुपये थे.
- कोलकाता में तीन महीने में 346 रुपये सस्ता हो चुका है. मार्च के महीने में कर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम 2221.50 रुपये थे.
- मुंबई में तीन महीने में 346.5 रुपये सस्ता हो चुका है. मार्च के महीने में कर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम 2071.50 रुपये थे.
- चेन्नई में तीन महीने में 331 रुपये सस्ता हो चुका है. मार्च के महीने में कर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम 2268 रुपये थे.

घरेलू गैस सिलेंडर में लगातार तीसरे महीने नहीं हुआ बदलाव-
- घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में लगातार तीसरे महीने यानी मार्च के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है.
- देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के लिए 1103 रुपये चुकाने होंगे. मार्च के महीने में 50 रुपये का इजाफा देखने को मिला था.
- कोलकाता में एलपीजी के दाम में मार्च के मुकाबले 26 रुपये कम देखने को मिल रहे है और 1103 रुपये पर आ गए हैं.
- मुंबई में भी लगातार तीसरे महीने में कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है और दाम 1102.5 रुपये पर टिके हुए हैं.
- चेन्नई में लगातार तीसरे महीने में भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है और दाम 1118.5 रुपये पर स्टेबल हैं.