Mainpuri UP : कुंवारे लड़कों को अपने जाल में फंसा कर लूट लेती थी लूटेरी दुल्हन, ऐसे बनाती थी प्लान
robber bride : यूपी पुलिस ने Mainpuri के इलाके से एक ऐसी लूटेरी दुल्हन को पकड़ा है जो भोले भाले कुंवारे लड़कों को अपना शिकार बनाती थी, उनसे शादी करके उनका सब कुछ लूट लेती थी , इसका प्लान सुन कर पुलिस वाले भी हैरान रह गए थे। आइये जानते हैं इस लूटेरी दुलहन के बारे में
HR Breaking News, New Delhi : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस ने एक ऐसी लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश किया है, जो कुंवारे लड़कों को ढूंढकर उन्हें चूना लगाती थी और उनका कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो जाती थी. इस लुटेरी दुल्हन के साथ उसकी गैंग के 6 साथी भी पकड़ाए हैं, जिनमें 4 महिला सदस्य हैं
दरअसल, यह गैंग ऐसे लड़कों की खोज करती थी, जिनकी किसी ना किसी वजह से शादी नहीं हो रही है और जो शादी के लिए काफी परेशान हैं. ऐसे लड़कों को टारगेट करके यह गैंग उनके लिए रिश्ता लेकर जाती थी. ऐसे लड़कों की खोजबीन करने के लिए बकायदा गांव-गांव घूमकर रेकी की जाती थी.
शादी के बदले करते थे पैसे की मांग
Bengaluru news : प्रेमिका का बर्थडे मनाने के लिए बुक करवाया होटल का रूम, पहले काटा केक और फिर...
गैंग के सदस्यों को जब कोई ऐसा लड़का मिल जाता था, जिसकी शादी नहीं हो रही है तो वह उसके घर रिश्ता लेकर पहुंच जाते थे. गैंग के लोग लड़के के परिवार से कहते थे कि एक लड़की मेरी जानकारी में है, लेकिन शादी के बदले कुछ पैसे देने होंगे और लड़की से विवाह हो जाएगा. बात सेट हो जाने पर ये लोग लड़की की शादी उस परिवार में करा देते थे.
परिवार का जीत लेती थी भरोसा
शादी होने के बाद लुटेरी दुल्हन कुछ दिनों तक घर वालों से अच्छा व्यवहार करके उनका भरोसा जीत लेती थी. लुटेरी दुल्हन योजना के तहत यह पता करती रहती थी कि घर में कौन सी चीज कहां रखी है. कुछ ही दिन में पूरी सटीक जानकारी हो जाती थी. जब सभी को उस पर भरोसा हो जाता था तो कुछ दिन बाद दुल्हन सब्जी या किसी और खाने की चीज में जहरीला पदार्थ मिलाकर सभी को बेहोश कर देती थी. परिवार के सभी लोगों के बेहोश हो जाने के बाद सोने-चादी के जेवर और नकदी लेकर रफूचक्कर हो जाती थी.
ऐसे लड़के ढूंढते थे जिनकी...
Bengaluru news : प्रेमिका का बर्थडे मनाने के लिए बुक करवाया होटल का रूम, पहले काटा केक और फिर...
ऐसी ही एक घटना थाना घिरोर इलाके के रामगंज गांव के रहने वाले शिशुपाल के साथ भी घटित हुई. शिशुपाल की शादी में काफी अड़चने आ रहीं थीं. शादी नहीं हो पा रही थी, जिसके बाद इस गैंग के सदस्यों ने अपना जाल बिछाकर कहा कि एक लड़की मेरी जानकारी में है. शादी करा देंगे, लेकिन उसके एवज में कुछ पैसा चाहिए. शिशुपाल शादी के लिये तैयार हो गया. गैंग के सदस्यों ने 80 हजार रुपए लेकर 8 फरवरी 2023 को रेनू नाम की लड़की से उसकी शादी करा दी.
जेवर और नकदी लेकर हुई फरार
शादी के ठीक तीन दिन बाद 11 फरवरी को रेनू ने रात के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया. सभी के बेहोश होने के बाद दुल्हन रेनू घर में रखे सोने चांदी के जेवर और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गयी. घटना के बाद शिशुपाल को अपने साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी और ठगी का पता चला. घटना की एफआईआर थाना घिरोर में दर्ज हुई.
सामने आई हैरान करने वाली वारदात
पुलिस ने जब गहराई से पड़ताल की तो इस लुटेरी दुल्हन रेनू के हैरान कर देने वाले कई कारनामें सामने आए. इसके बाद पुलिस ने 5 महिलाओं सहित गैंग के सभी 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस यह पड़ताल कर रही है कि लुटेरी दुल्हन गैंग के सदस्यों ने आखिर कहां-कहां और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.
Bengaluru news : प्रेमिका का बर्थडे मनाने के लिए बुक करवाया होटल का रूम, पहले काटा केक और फिर...