home page

Aadhi raat : आधी रात को कमरे से हुई आहट तो देखने गया पति, गैर की बाँहों में थी पत्नी

raat ki baat : आधी रात को जब पति सो रहा था तो उसको कुछ आहट हुई वो जब चेक करने गया तो उसके होश उड़ गए क्योंकि उसकी पत्नी किसी गैर मर्द की बाँहों में थी | आइये जानते हैं पूरी कहानी 

 | 
extramarital affair

HR Breaking News, New Delhi : उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने घर में आशिक को बुला लिया और जब दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे तभी वहां पति पहुंच गया. महिला ने जैसे ही पति को सामने देखा उसके होश उड़ गए. साथ ही आशिक भी सन्न रह गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, आधी रात को जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी महिला ने अपने प्रेमी को कॉल कर बुला लिया और छत पर दूसरे कमरे में चली गई.

Love affair : मंदिर का पुजारी निकला प्रेम पुजारी, रात को पहुंच जाता था महिला के बैडरूम

पति को जब इसकी आहट हुई तब वह ऊपर पहुंचा और दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. इसके बाद परिजनों के साथ बंधक बनाकर महिला और प्रेकी की जमकर पिटाई की. चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग भी वहां जुट गए.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस दोनों को थाने ले गई. इसके बाद विवाहिता के पति ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी.

रिपोर्ट के मुताबिक नवाबगंज में युवक पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. गांव के ही एक शख्स से उसकी पत्नी के प्रेम संबंध हो गए और दोनों छिपछिपकर मिलने लगे.

Love affair : मंदिर का पुजारी निकला प्रेम पुजारी, रात को पहुंच जाता था महिला के बैडरूम

पति को जब पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी हुई तो उसने नजर रखना शुरू कर दिया. उसके घर से निकलने पर भी पाबंदी लगा दी.

इसके बाद बीते शनिवार को प्रेमी महिला से मिलने उसके घर पहुंचा. दोनों घर के दूसरे कमरे में चले गए.

आहट होने पर पति जागा और जब उस कमरे में जाकर देखा तो दंग रह गया. उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी.

रिपोर्ट के मुताबिक युवक की महिला से चार साल पहले शादी हुई थी. वहीं, उसका पड़ोसी शख्स के साथ अफेयर बीते कुछ समय से चल रहा था

Love affair : मंदिर का पुजारी निकला प्रेम पुजारी, रात को पहुंच जाता था महिला के बैडरूम