home page

MP ka Mausam : एमपी के 29 जिलों में फिर से शुरू होगी आंधी और बारिश

MP ka Mausam : अब मई के दूसरे हफ्ते में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को गर्मी से एक बार फिर थोड़ी राहत मिल सकती है... दरअसल एमपी के इन 29 जिलों में फिर से आंधी और बारिश शुरू होगी। 

 | 
MP ka Mausam : एमपी के 29 जिलों में फिर से शुरू होगी आंधी और बारिश

HR Breaking News, Digital Desk- मई के दूसरे सप्ताह में अब गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है। पिछले दो दिनों से दिन का तापमान 40 डिग्री के पार हो रहा है। इसमें दिन के साथ अब रात में भी गर्मी का असर दिखाई दे रहा है। सुबह से ही तेज धूप के चलते गर्मी का असर बढऩे लगा।

इससे दोपहर 2.30 बजे तक तापमान में तेजी आई। लेकिन उसके बाद बादल आते ही तापमान कुछ कम होने लगा। इसके चलते दिन का .3 बढ़ा और रात का.1 डिग्री हुआ है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि हरियाणा में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना होने के कारण तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। बादल रहने की संभावना है।

हवा की रफ्तार कम-

इंदौर शहर में भी सूरज के तीखे तेवर ने पारे में 7 डिग्री की उछाल देकर 41.9 डिग्री पहुंचा दिया था। लोगों ने धूप की तपन महसूस की तो अनुमान लगाया कि पारा 42-43 के आसपास होगा, लेकिन अनुमान को छकाते हुए पारा रविवार के मुकाबले 3.5 डिग्री गिरकर 38.4 डिग्री पर थम गया।

रात का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आसमान साफ, हवा की रफ्तार कम और उत्तर-पश्चिमी होने से पारे में उछाल आया। बादल और हवा की रफ्तार ज्यादा होने से धूप तीखी लगी, लेकिन तापमान उतनी तेजी से नहीं बढ़ा। मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा। तापमान में 3 से 5 डिग्री का इजाफा हो सकता है।

इन जगहों पर हो सकती है तेज बारिश-

मौसम विभाग के अनुसार, आज गुना-ग्वालियर, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर और नर्मदापुरम को मिलाकर 29 जिलों में बारिश होने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे रफ्तार से हवा चल सकती है. यही नहीं, सागर में आज बूंदाबांदी हो सकती है. जबकि राज्‍य के बाकी जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. भोपाल के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 15 मई के बाद मध्‍य प्रदेश में गर्मी का असर देखने को मिलेगा। बाकी जिलों में कोई सिस्टम सक्रिय हुआ तो प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं। कहीं बूंदाबांदी या कहीं बारिश भी हो सकती है। अनूपपुर और शहडोल के अलावा अन्य हिस्सों में तूफान का असर होने की संभावना नहीं है।

पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior), जबलपुर (Jabalpur) और सागर (Sagar) और भोपाल (Bhopal) संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. अधिकतम तापमान इंदौर, उज्जैन और सागर संभागों के जिलों में काफी बढे लेकिन शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।