home page

Muzaffarnagar : ससुर ने बहु के साथ बितायी रात, पति बोला अब में तुम्हे क्या कहूँ, पत्नी या मम्मी

UP से ये मामला सामने आया है जहाँ एक पति दुविधा में पड़ गया की वो अब अपनी पत्नी को पत्नी बोले या मम्मी, क्योंकि लड़के बाप ने अपनी भौ के साथ रात बीते थी।  आइये विस्तार से जानते है क्या है ये मामला 

 | 
extramarital affair
HR Breaking News, New Delhi : उत्तर प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स की शर्मनाक हरकत ने उसके बेटे और बहू के रिश्ते को मां-बेटे के रिश्ते में बदल दिया। मुजफ्फरनगर की घटना है। ससुर ने अकेली पाकर गर्भवती बहू को हवस का शिकार बना लिया। यही नहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

महिला ने जब अपने पति को ससुर की हरकत के बारे में बताया तो उसने जो जवाब दिया, वह चौंकाने वाला था। उसने कहा कि मेरे पिता ने तुम्हारे साथ संबंध बनाए हैं, इसलिए अब तुम मेरी मां बन गई हो। इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी ससुर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

कानपुर न्यूज़ : 58 साल की उम्र में 5 बच्चों के बाप ने की दूसरी शादी, 5 दिन बाद दुल्हन पहुंची थाने

पति मां को दवाई दिलाने गया हुआ था

पुलिस के दी शिकायत में ककरौली के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले मीरापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। कुछ महीने बाद ही वह गर्भवती हो गई, लेकिन निकाह के बाद से ही उसका ससुर भी उस पर बुरी नीयत रख रहा था। गत जुलाई को पति अपनी मां को दवाई दिलाने गया था।

पीड़िता ने बताया कि वह घर मे अकेली थी। इस दौरान ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। पति तो इस बारे में बताया तो उसने भी मां बना दिया। मीरापुर इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि महिला गर्भवती है। 161, 164 के बयान दर्ज करके आरोपी ससुर और पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

कानपुर न्यूज़ : 58 साल की उम्र में 5 बच्चों के बाप ने की दूसरी शादी, 5 दिन बाद दुल्हन पहुंची थाने