home page

My Story : मैं उसकी पत्नी नहीं नौकरानी हूं, नहीं आता कोई तरस

मेरी शादी एक ऐसे आदमी से हुई है, जिसे घर-परिवार की जिम्मेदारियों से कोई मतलब नहीं है। मैं उसे जब भी किसी काम के लिए कहती हूं, तो वह मुझे तरह-तरह के बहाने देने लगता है। आइए जानते है पूरी कहानी।
 
 | 
My Story : मैं उसकी पत्नी नहीं नौकरानी हूं, नहीं आता कोई तरस

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। मैं एक शादीशुदा महिला हूं। मैं शादी करके बहुत ज्यादा पछता रही हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे पति घर का कोई काम नहीं करते हैं। यहां तक कि खाना खाने के बाद वह अपनी थाली तक नहीं उठाते हैं। हालांकि, मुझे उनका काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। मैं एक अच्छी गृहिणी बनना चाहती हूं, लेकिन मेरे पास देखभाल करने के लिए एक छोटा बच्चा भी है, जिसकी वजह से मैं बहुत ज्यादा थक जाती हूं।


वहीं मेरी हालत देखकर भी मेरे पति को मुझ पर कोई तरस नहीं आता है। ऐसे मैं जब भी उससे किसी काम के लिए कहती हूं, तो वह अपनी नौकरी का बहाना बनाने लगता है। उसे घर की किसी जिम्मेदारी से कोई मतलब नहीं है। यही एक वजह भी है कि मैं खुद को उसकी नौकरानी की तरह महसूस करने लगी हूं। मुझे नहीं पता क्या करना चाहिए? लेकिन सच बताऊं तो यूं ही सब चलता रहा, तो मैं पागल हो जाऊंगीं। 

My Story : मैंने पति के खुशी के लिए शराब पीना किया शुरू, महिला ने खोले राज


एक्सपर्ट का जवाब


प्रिडिक्शन फॉर सक्सेस के संस्थापक और रिलेशनशिप कोच विशाल भारद्वाज कहते हैं कि घर की जिम्मेदारी उठाना किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है, विशेष रूप से एकल परिवारों में। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान एक गृहिणी काफी ज्यादा संघर्ष करती है।


यही एक वजह भी है कि अगर उसे अपने साथी का समर्थन न मिले, तो वह न केवल मानसिक रूप से बहुत ज्यादा थक जाती है बल्कि शारीरिक कामों का भी बोझ उस पर पड़ जाता है। ऐसे में वह न केवल गंभीर अवसाद का शिकार हो जाती है बल्कि आत्मविश्वास में कमी और नींद संबंधी परेशानी भी होने लगती है।

UP के 15 शहर बनेंगे इंडस्ट्रियल हब, लिस्ट हुई जारी


उनकी हेल्प लेने की आदत डालें


जैसा कि आपने बताया कि आपके पति खाना खाने के बाद अपनी थाली तक नहीं उठाते हैं। ऐसे में मैं आपको यही सलाह दूंगा कि अपने काम को परिभाषित करना शुरू कर दें। यही नहीं, उन कामों को पूरा करने के लिए अपने साथी की मदद लेना भी शुरू करें, जिन्हें वह आसानी से कर सकते हैं।


उदाहरण के लिए, अगर आपका मन अच्छा खाना बनाने का करता है, तो आप सब्जी कट करने के लिए उनकी हेल्प ले सकती हैं। इससे न केवल आप दोनों के बीच प्यार की भावना पैदा होगी बल्कि चीजें भी जल्द अच्छी होने लगेंगी।


पति से बात करें


सी विषय पर रिलेशनशिप एक्सपर्ट निधि बहल वत्स कहती हैं कि सबसे अच्छी बात यह है कि आप समझती हैं कि अपनी शादी को चलाने के लिए आप दोनों को समान भूमिकाएं निभानी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार पुरुष अपनी पत्नियों पर हावी हो जाते हैं और काम करने से मना कर देते हैं, जिसके बाद महिलाएं अकेले ही घर-परिवार की जिम्मेदारी संभालती हैं। ऐसे में मैं यही कहूंगी कि आपने आधी लड़ाई जीत ली है।

UP के इस जिले की चमकी किस्मत, 1843 एकड़ में लगेंगे उद्योग


लेकिन इसके बाद भी आपको अपने पति के साथ एक संतुलन बनाए रखना होगा। आपको उन्हें अपने कामों में शामिल करना होगा। आप दोनों साथ में नाश्ता बना सकते हैं। आप चाहें तो लंच की तैयारी में भी उनकी हेल्प ले सकती हैं। वहीं उनके साथ स्वस्थ बातचीत करें। उन्हें बताएं बच्चे के जन्म के बाद आप पर कितना प्रेशर आ गया है।