home page

NCR को मिलेगा एक और नया शहर, Delhi के किनारे खरीदी जाएगी 18 गांवों की भूमि

NCR New City : देश के कई राज्यों में अब नए शहर को बसाया जा रहा है। अब एनसीआर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अब जल्द ही एनसीआर को नए शहर की सौगात मिलने वाली है। इस नए शहर (NCR New City ) को बसाने को लेकर 18 गांवों की भूमि को खरीदा जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि एनसीआर का ये नया शहर कहां बसाया जाना है।

 | 
NCR को मिलेगा एक और नया शहर, Delhi के किनारे खरीदी जाएगी 18 गांवों की भूमि

HR Breaking News : (NCR New City) एनसीआर में अब जल्द ही औद्योगिक शहर बसाने को लेकर कवायद चल रही है। एनसीआर में बसाया जाने वाला ये इलाका प्रदेश के औद्योगिक नक्शे को नया आकार देने के साथ ही लाखों रोजगार और निवेश के अवसर भी लोगों को मिलेंगे। एनसीआर (NCR New HI Tech City) में ये नया शहर बसने से रियल एस्टेट बाजार ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि ये नया शहर कहां बसाया जाने वाला है।

 

 

हरियाणा सरकार बसाएगी ये नया शहर

बता दें कि ये नया आधुनिक औद्योगिक शहर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे बसाया जाएगा। हरियाणा सरकार की ओर से इस नए शहर को बसाने का काम किया जा रहा है।

हरियाणा सरकार (Haryana Government) की ओर से इस औद्योगिक शहर को बसाने के लिए फरीदाबाद और पलवल के नौ गांव की नौ हजार एकड़ जमीन को क्रय किया जाएगा। इसके लिए किसान आवेदन कर सकते हैं और किसान सरकार के ebhoomi.jamabandi.com।nic.in पर आवेद कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि जिन गांवों मे ये नौ हजार एकड़ जमीन किसानों से खरीदी जाने वाली है, उनमे फरीदाबाद के छांयसा और मोहना, पलवल के मोहियापुर, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला, हंसापुर, सोलड़ा, थंथरी गांव का नाम शामिल है।

कौन करेगा इस नए शहर का निर्माण

हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (Haryana State Industrial and Infrastructure Development Corporation) की ओर से औद्योगिक शहर को बसाया जाने वाला है। इस नए शहर के विकास से एनसीआर को नई गति मिलेगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) भी ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांवों में लगभग 4,500 एकड़ जमीन को खरीदेगा और सेक्टर 94A से 142 तक का विकास करेगा।

रियल एस्टेट को मिलेगा बूम

इस नए शहर के बसने से रियल एस्टेट (real estate) को नया बूम मिलेगा। इन इन इलाकों में खेड़ी कलां, नचौली, ताजुपुर, ढहकौला, शाहबाद, भैंसरावली, जसाना, तिगांव आदि का नाम शामिल होगा। इससे आवासीय ढांचा मजबूत होने के साथ ही नए शहर तेजी से विकसित होंगे।

इन इलाकों को रिहायशी जोन में शामिल करने के बाद यहां सर्कल रेट बढ़ जाएगा। सर्किल रेट (circle rate) बढ़ने से जमीन की कीमतें आसमान पर पहुंच जाएंगी।वहीं भूमि अधिग्रहण के लिए गांवों में कुछ खास शिविरों का आयोजन किया जाएगा।