home page

NCR में इस जगह बसाया जाना है नया शहर, जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का काम

NCR - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि एनसीआर में नया शहर बसाने की तैयारी शुरू हो गई है। नोएडा अथॉरिटी ने इसके लिए कंसल्टेंट कंपनी टीला को नियुक्त किया है। कंपनी के अधिकारी जमीन अधिग्रहण के संबंध में गाँवों में जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं-

 | 
NCR में इस जगह बसाया जाना है नया शहर, जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का काम

HR Breaking News, Digital Desk- (Uttar Pradesh New Noida) : न्यू नोएडा, जिसे ददरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (Dadri-Noida-Ghaziabad Investment Region) भी कहा जाता है, के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने किसानों की सहमति के आधार पर टीला कंसल्टेंट्स (Tila Consultants) को इस कार्य के लिए नियुक्त किया है। हाल ही में, कंपनी के कंसल्टेंट और अथॉरिटी के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई। इसके तहत सबसे पहले सेक्टर-161 में जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों से चर्चा की जाएगी। इसके बाद न्यू नोएडा में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

ईस्टर्न पेरिफेरल के पास स्थित गांवों से होगी शुरुआत-

न्यू नोएडा करीब 209 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बसाया जाएगा। अधिग्रहण की शुरुआत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) के पास स्थित गांवों से होगी। इनमें सांवली और जोखाबाद शामिल हैं। अधिकारियों और किसानों के बीच सहमति बनाने के लिए इन गांवों में अस्थायी कार्यालय भी बनाए जाएंगे। इसके बाद अन्य गांवों की जमीनों का अधिग्रहण (Acquisition of village lands) किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, गांवों के लोगों मुआवजे की रकम को लेकर काफी हद तक सहमति भी बन गई है। अब जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

4 चरणों में जमीन अधिग्रहण का काम होगा पूरा-

नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, 80 गांवों की जमीन पर न्यू नोएडा (New Noida) बसाया जाएगा। यह संख्या आने वाले दिनों में बढ़ भी सकती है।
पहले चरण में 15 गांवों की कुल 3,165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। मास्टर प्लान को 2041 तक 4 चरणों में पूरा किया जाएगा। 2027 से 2032 तक 3,798 हेक्टेयर, 2032 से 2037 तक 5,908 हेक्टेयर और 2037 से 2041 तक 8,230 हेक्टेयर भूमि विकसित की जाएगी।

गांव वालों का रखा गया विशेष ध्यान-

न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041 के अनुसार, 40 प्रतिशत भूमि औद्योगिक विकास (Industrial development) के लिए, 13 प्रतिशत भूमि आवासों के लिए और 18 प्रतिशत भूमि मनोरंजन और हरित क्षेत्रों के लिए दी जाएगी। यह शहर गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) और बुलंदशहर के 80 से गांवों को मिलाकर बनाया जाएगा, जिनकी अनुमानित आबादी करीब 6 लाख होगी।

कंपनी अधिकारी किसानों से कर रहे बातचीत-

टीला कंपनी के अधिकारी न्यू नोएडा (New Noida) परियोजना के लिए किसानों से लगातार बातचीत कर रहे हैं। वे हर गांव में किसानों के परिवारों से मिलकर उनकी सहमति ले रहे हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और आपसी सहमति पर आधारित होगी। इस परियोजना से क्षेत्र में आवासीय और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। नए नोएडा में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ पर्यावरण और हरियाली का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।