Uttar Pradesh से हरियाणा तक बनाया जाएगा नया एक्सप्रेसवे, 43 गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण, इन जिलों को होगा फायदा
up new expressway : उत्तर प्रदेश को हरियाणा से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए योगी सरकार ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश से हरियाणा तक अब एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। इसके लिए 43 गांव की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके कारण इन जिलों को लाभ होगा। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (new expressway)। उत्तर प्रदेश से हरियाणा तक अब एक नया एक्सप्रेसवे (up new expressway) बनाया जाने वाला है। इस नये एक्सप्रेसवे के लिए 43 गांव की भूमि को अधिग्रहित किया जाने वाला है। इसके कारण कई जिलों को लाभ भी होने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से उत्तर प्रदेश से हरियाणा के बीच बनाये जाने वाले इस एक्सप्रेसवे के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
एक्सप्रेसवे की होगी इतनी लंबाई
इस एक्सप्रेसवे की लंबाई के बारे में बात करें तो ये लगभग 32 किलोमीटर तक की रहने वाली है। जारी की गई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके निर्माण पर 2300 करोड़ रुपए खर्च आने वाला है। बता दें, इस एक्सप्रेसवे का निर्माण अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल के बीच किया जाएगा, जो यह टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे और पलवल में ईस्टर्न फेरिफेरल के इंटरचेंज से जोड़ा जाने वाला है। हालांकि अभी तक ये नहीं बताया है कि एक्सप्रेसवे (Expressway) का निर्माण कब से शुरू किया जाने वाला है। हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बारे में भी जल्द घोषणा कर जाएगी।
इन लोगों को होगा लाभ
32 KM लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (Green Field Expressway)के शुरू हो जाने के बाद सबसे बड़ा लाभ अलीगढ़, मेरठ, नोएडा, और गाजियाबाद के लोगों का होगा। बता दें कि ये सभी ऐसे शहर हैं, जहां लोगों को जनसंख्या काफी ज्यादा है, ऐसे में आए दिन लोगों को सड़कों पर भारी ट्रैफिक और जाम का सामना करना पड़ जाता है, ऐसे में एक्सप्रेसवे बनने के बाद काफी हद तक लोगों को लाभ मिलेगा।
43 गांव से ली जाएगी जमीन
बता दें कि नया एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) बनाने के लिए अलीगढ़ जिले के करीब 43 गांवों से जमीन खरीदी जाएगी। इन 43 गांवों में अंडला, अर्राना, जरारा, चौधाना, तरौरा, नयावास, रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी, बमौती, लक्ष्मणगढ़ी, मऊ, बांकनेर, धर्मपुर, नगला अस्सू, दमुआका, खैर, उसरहपुर रसूलपुर, नागल कलां और कई अन्य गांवों शामिल हैं, जिनसे सरकार जमीन खरीदेगी। इससे किसानों को भी लाभ होगा। सरकार किसानों को जमीन का उचित रेट देगी।
नया एक्सप्रेसवे बनने से नोएडा -गुरुग्राम आन जाना
यह नया एक्सप्रेसवे (new expressway) नोएडा और गुरुग्राम को एक साथ जोड़ेगा। ये दोनों ही ओद्यौगिक क्षेत्र हैं। यहां पर आए दिन नौकरी करने वाले लाखों लोग आते हैं। ऐसे में एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद इन शहरों को काफी फायदा मिलेगा। इन दोनों ही शहरों में आना और जाना काफी आसान हो जाएगा। नोएडा और गुरुग्राम के साथ लोग अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली, एनसीआर, पलवल, हरियाणा तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा। नया एकस्प्रेसवे बनने से कई शहरों को कनेक्टिविटी मिलेगी।
एक्सप्रेसवे बनने के बाद कम हो जाएगा सफर
हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनने वाले एक्सप्रेसवे (Palwal Expressway in Haryana) के तैयार होने के बाद समय की काफी बचत होगी। बता दें, इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। वहीं उनका काफी समय भी बचेगा। सारसौल से यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) तक की यात्रा अब लगभग 1 घंटे में हो सकेगी, जिससे मथुरा, आगरा और आसपास के स्थानों तक कम समय में सफर किया जा सकेगा।
