home page

Uttar Pradesh के 22 जिलों में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, लाखों लोगों को मिलेगा तगड़ा लाभ

UP New Expressway : यूपी में अब नए नए एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर कवायद चल रही है। यूपी का यह एक्‍सप्रेसवे प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे हो सकता है और इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रदेश के औद्योगिक और पर्यटन विकास को नई दिशा मिलेगी। यूपी का ये ग्रीनफिल्ड एक्‍सप्रेसवे (UP New Expressway ) सफर को आसान और सुविधाजनक बना देगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी के इस एक्सप्रेसवे के बारे में।

 | 
Uttar Pradesh के 22 जिलों में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, लाखों लोगों को मिलेगा तगड़ा लाभ

HR Breaking News : (UP New Expressway) यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रदेश सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। अब देश में सबसे ज्‍यादा एक्‍सप्रेसवे वाले राज्‍य यूपी की ओर से राज्‍य का सबसे लंबा एक्‍सप्रेसवे बनाने की तैयारी की जा रही है। इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) के निर्माण से लाखों लोगों को तगड़ा लाभ मिलने वाला है। ये नया एक्सप्रेसवे 22 जिलों में तैयार किया जाने वाला है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।

 

 

700 किलोमीटर लंबा होगा ये एक्सप्रेसवे


यूपी का ये नया प्रस्‍तावित एक्‍सप्रेसवे गोरखपुर से शामली(Gorakhpur-Shamli Expressway ) तक जाने वाला है, जो पूरब से पश्चिमी यूपी को जोड़ने वाला दूसरा एक्‍सप्रेसवे होने वाला है। वैसे तो अभी मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले एक्‍सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है और नया बनने वाला गोरखपुर-शामली एक्‍सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) तकरीबन 700 किलोमीटर लंबा करने का प्लान तैयार किया गया है। 

इसके निर्माण के बाद पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के लोगों के लिए मसूरी और देहरादून के साथ हरिद्वार और ऋषिकेश तक आवागमन आसान हो सकेगा। अभी तक इस सफर को कंप्लिट करने में 12 घंटे से भी ज्‍यादा का वक्त लगता है, जबकि नए एक्‍सप्रेसवे से यह दूरी महज 6 घंटे में पूरी हो सकेगी।


200 किलोमीटर कम होगी दूरी
 

यूपी का ये नया एक्सप्रेसवे गोरखपुर-शामली एक्‍सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) प्रदेश के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरने वाला है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद इन जिलों की जमीनों के दाम में इजाफा हो सकता है। यह एक्‍सप्रेसवे पूरी तरह ग्रीनफील्‍ड तकनीक (greenfield technology) पर निर्मित किया जाने वाला है, जिसका अर्थ है कि एक्‍सप्रेसवे की सभी ऊर्जा आधारित जरूरतों को सौर ऊर्जा के माध्यम से पूरा किया जाएगा। नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से गोरखपुर से शामली तक की दूरी 200 किलोमीटर कम हो जाएगी।

इन जिलों को होगा बंपर फायदा


बता दें कि गोरखपुर से पश्चिमी यूपी के शामली तक जो नया एक्‍सप्रेसवे बन रहा है, उनमे कई जिलों का नाम शामिल है। इन जिलों में गोरखपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर,आगरा, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बहराइच, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, बिजनौर, अमरोहा, सहारनपुर, बदायूं, रामपुर, संभल, मेरठ और शामली जिले शामिल किए गए हैं।

बता दें कि इन सभी जिलों में जमीनों के दाम भी बढ़ेंगे ओर रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। जैसे ही ये एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) तैयार होता है तो गोरखपुर से हरिद्वार तक महज 8 घंटे में ही पहुंच जाएंगे।

इतनी आ सकती है लागत


राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority) की ओर से इस एक्‍सप्रेसवे के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इसके लिए कई जिले में सर्वे का काम भी कंप्लिट हो गया है। बताया जा रहा है कि जमीन अधिग्रहण (land acquisition)के बाद इस पर करीब 35 हजार करोड़ रुपये की लागत आ सकती है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए पूर्वी यूपी के धार्मिक स्‍थलों से उत्‍तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र और पर्यटक स्‍थलों तक आवागमन आसार हो सकेगा और साथ ही 22 जिलों में औद्योगिक गतिविधियां को बढ़ावा मिलेगा।