UP News : उत्तर प्रदेश की यह कपड़ा मार्केट है एशिया में सबसे बड़ी, मात्र 20 रुपये से मिलने शुरू हो जाते हैं कपड़े
UP News : यूपी में विकास की गति खूब तेज हो रही है। राममंदिर बन जाने के बाद ये राज्य दुनियाभर में फेमस हो गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी में एक ऐसा भी मार्केट है, जो एशिया में सबसे बड़ा कपड़ो का मार्केट कहलाता है। यूपी (UP Famous Cloth Market) के इस मार्केट पर आप मात्र 20 रुपये से कपड़े लेने की शुरुआत कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं यूपी के इस मार्केट के बारे में।
HR Breaking News : (UP News) अगर आप भी आने वाले दिनों में फेस्टवल के लिए नए-नए कपड़ों की शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको यूपी के एक ऐसे कपड़े मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर सबसे सस्ते कपड़े मिलते हैं।
ये बाजार एशिया (Asia cheapest clothes market) का नंबर वन कपड़े का बाजार भी कहा जाता है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सस्ते कपड़ों के मामले में यूपी का कौन सा शहर दुनियाभर में फेमस है।
कहां है एशिया का सबसे सस्ता कपड़ों का बाजार
दरअसल, सहारनपुर का रायवाला कपड़ा मार्केट (Raiwala cloth Market) दुनियाभर में फेमस है। यूपी का सहारनपुर जिला अपने "रायवाला कपड़ा मार्केट" के लिए दुनियाभर में जाना जाता है, जिसे एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार भी कहते हैं। आप यूपी के इस बाजार में सूती, सिल्क, पॉलिस्टर और डिजाइनर कपड़े बहुत सस्ते दामों में ले सकते हैं, सहारनपुर का कपड़ा मार्केट (Saharanpur's cloth market) दूर-दूर तक फेमस है।
कब हुई थी इस बाजार की शुरुआत
बता दें कि सहारनपुर के इस मार्केट (Saharanpur's cloth market) की शुरुआत 1947 के बाद हुई थी। जैसे ही लोग पाकिस्तान से आए उसके बाद वहां के व्यापारी रोजी-रोटी के लिए सहारनपुर में रहने लगे थे। उसके बाद उन्होंने अपने परिवार के पालन पोषण के लिए सहारनपुर में फड़ लगाकर पैसे कमाने शुरू किए था। शुरुआती तौर पर लोगों ने छोटे स्तर पर यहां कपड़े का बिजनेस (Cloth bussiness) शुरू किया था और आज ये मार्केट पूरे एशिया में मशहूर है।
इस तरह से शुरू हुआ था व्यापार
सहारनपुर के इस मार्केट से माल पूरे देश में जाता है। इस बाजार की शुरुआत लेडीज कपड़ों के साथ हुई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी यहां हर तरह के कपड़े मिलने शुरू हो गए। देशभर की मंडियो में सहारनपुर का रायवाला कपड़ा मार्केट (Raiwala Cloth Market, Saharanpur) सस्ते दाम में कपड़ा बेचने के नाम से मशहुर हो गया था।
क्या है रायवाला कपड़ा मार्केट की खासियत
बता दें कि रायवाला कपड़ा मार्केट (Raiwala kapda bajar) में 3500 से ज्यादा दुकानें हैं, जो देश के बड़े-बड़े राज्यों में काफी फेमस हो चुकी हैं। इस बाजार की प्रसिद्धि देश ही नहीं एशिया तक फैली हुई है। अगर आप यहां से शॉपिंग करना चाहते हैं तो इस कपड़ा मार्केट में 20 रुपये से लेडीज सूट की शुरुआत होती हैं। खासतौर से यह बाजार कपड़े के लिए जाना जाता है, लेकिन बाद में इस बाजार को लेडिज सूट के लिए खूब पॉपुलेरिटी मिली है।
थोक और फुटकर बाजार भी है मौजूद
इस मार्केट में लोग दूर-दूर से शापिंग (UP cheapest markets) के लिए आते हैं। अब इस रायवाला बाजार में लहंगा, शूटिंग, शॉर्टिंग, शूट लांचा, पटियाला सूट आदि कई प्रकार के कपड़े मिल जाते हैं। आप इस मार्केट में थोक व्यापार के अलावा सस्ते दामों पर फुटकर में भी कपड़े ले सकते हैं।
