Delhi NCR के 2 जिलों की 9000 एकड़ जमीन पर बसाया जाएगा नया औद्योगिक शहर, जमीन मालिक बनेंगे करोड़पति
New City In Delhi NCR : देशभर में कई नए शहर का निर्माण होने जा रहा है। यहां पर अब दिल्ली एनसीआर के 2 जिलों में 9000 एकड़ जमीन पर एक नया शहर बसाने की तैयारी की जा रही है। ये एक नया और विशाल औद्योगिक शहर (New City in Delhi) होने वाला है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब यहां पर भूमि अधिग्राहण होगा तो उस समय यहां की प्रॉपर्टी की कीमतों में बूम देखा जाएगा।
HR Breaking News (Delhi Goverment latest Update)। हरियाणा सरकार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक शहर को बसाने की तैयारी कर रही है।
फरीदाबाद-पलवल के गांवों से 9,000 एकड़ जमीन (Land acquisition in Delhi) ली जाने वाली है। जब यहां पर भूमि का अधिग्रहण होगा तो उस समय प्रॉपर्टी की कीमतों में बूम आएगा जोकि उन लोगों के लिए लाभकारी रहने वाला है, जिनके पास पहले से ही वहां पर प्रॉपर्टी है। खबर में जानिये प्रॉपर्टी की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी।
यहां पर बनेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
हरियाणा सरकार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे एक आधुनिक औद्योगिक शहर को डेवलप (Delhi New High tech city Devlopment) करने की तैयारी कर रही है।
इस शहर के लिए फरीदाबाद और पलवल के गांवों की जमीन को भी लिया जाने वाला है। सरकार के इस कदम की वजह से न सिर्फ रियल एस्टेट बाजार को नई ऊंचाइयों मिलेगी, बल्कि किसानों (Latest Update) के लिए भी समृद्धि के नए द्वार खुलने वाले हैं। सरकार किसानों की जमीन का अधिग्रहण नहीं करेगी, बल्कि उनसे खरीदेगी भी।
किसानों को होगा लाभ
भूमि की बिक्री करने के लिए किसान ebhoomi.jamabandi.nic.in पर जाकर अपनी भूमि की बिक्री (Propertyy selling) को पेश कर सकते हैं। किसान यहां पर बता सकते हैं कि वे कितनी जमीन किस कीमत पर सरकार को देना चाहते हैं।
पोर्टल पर 31 अगस्त 2025 तक आवेदन करना जरूरी रहेगा। ये सिर्फ उन्हीं किसानों के लिए जिनकी जमीन (Land Selling) सरकार खरीदेगी और जिन्होंने समय रहते आवेदन किया होगा। यह प्रक्रिया पारदर्शी, सुविधाजनक और किसानों के हित में बनाई गई है।
गावों की जमीन की खरीदेगी करेगी सरकार
सरकार फरीदाबाद के छांयसा और मोहना, पलवल के मोहियापुर, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला, हंसापुर, सोलड़ा और थंथरी जैसे गांवों से लगभग 9,000 एकड़ जमीन (Property Price in Delhi) को लेने वाली है। यहां HSIIDC औद्योगिक शहर बसाने वाली है। यह क्षेत्र न सिर्फ हरियाणा के औद्योगिक नक्शे को नया आकार देने वाला है, बल्कि लाखों रोजगार और निवेश के अवसर भी लाएगा।
हुडा द्वारा भी की जाएगी भूमि की खरीदी
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA Latest Update) ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांवों में लगभग 4,500 एकड़ जमीन खरीदकर सेक्टर 94A से 142 तक विकसित करने वाला है।
ये क्षेत्र खेड़ी कलां, नचौली, ताजुपुर, ढहकौला, शाहबाद, भैंसरावली, जसाना, तिगांव आदि को शामिल किया गया है। इसकी वजह से आवासीय (Residencial property in Delhi) ढांचे को मजबूती मिलने वाली है। वहीं नए शहरों का तेजी से विकास होने वाला है।
रियल एस्टेट में भी आएगी तेजी
जैसे ही इन क्षेत्रों को रिहायशी जोन (R-Zone) में शामिल किया जाएगा और सर्कल रेट बढ़ाया जाएगा, जमीन की कीमतें आसमान छूने लग जाएगी। इससे पहले भी 2005 में नहरपार क्षेत्र में आर जोन की घोषणा के बाद कुछ ही समय में किसान करोड़पति बन गए थे। प्रति एकड़ जमीन (Property price in Delhi) की कीमत दो से तीन करोड़ तक पहुंच गई थी।
2031 के मास्टर प्लान पर आधारित
सरकार का यह विकास कार्य 2031 मास्टर प्लान के तहत किया जाने वाला है। जोकि 42 लाख जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। आने वाले साल में ये क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Property rate) का नया हॉटस्पॉट बनकर सामने आ रहा है।
